हिंगना – 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य श्रीराम जनसेना अंतरराष्ट्रीय महासंघ शाखा हिंगना की ओर से हिंगना मुख्य मार्ग पर 15 अगस्त को 375 फिट लंबे तिरंगे की रैली का अयोजन किया गया है। हिंगना एमआईडीसी के बालाजीनगर से रैली का प्रारंभ होकर हिंगना मुख्य मार्ग से होते हुए हिंगना स्थित शिवाजी महाराज चौंक पर समापन होंगा। इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगो ने शामिल होने की अपिल आयोजक श्रीराम जनसेना अंतरराष्ट्रीय महासंघ राष्टीय अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, हिंगना तहसील अध्यक्ष धमेंद्र प्रसाद ने की है।
हिंगना में 15 अगस्त को 375 फिट लंबे तिरंगे की रैली..
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com