– 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
नागपूर :- 175 घंटे नॉनस्टॉप गानेके विश्वविक्रम का आज दूसरे दिन ३० गायोकोने गाने गाये। महाराष्ट्र शासन के सामाजिक न्याय विभाग और मनीष पाटील फाऊंडेशन के द्वारा कॅन्सर और टी.बी.मुक्त भारत अभियान के लिये संगीतद्वारा नॉनस्टॉप 175 घंटे गाने गाकर ( विश्वविक्रम ) जनजागृती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 28 जनवरी से शुुरू हुआ यह कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। यह कार्यक्रम निरंतर 4 फरवरी तक चलेगा. सभी गायक नॉनस्टॉप 175 घंटे गाने गाकर विश्वविक्रम बनाने वाले है .
आज दूसरे दिन ३० गायोकोने गाने गाकर अपनी उपस्तित लगाई। इसमे अपूर्वा खोब्रागडे ” ये राते ये मौसम ‘, “जिंदगी एक सफर “, हेरेखन ” खामोशिया “, “लग जा गेले ” , आर्या टेम्भूरकर ” ‘तेरी उम्मीद तेरा “, कविता बेलावी ” दिलं मे हो तुम “, गोपाल दुर्गेकर ” मेरा चांद मुझे आया “, प्रकाश अलोणे , हर्षरावर्धन भैसारे , प्रवीण देशमुख , जयश्री पाटील , जीवक वाघमारे , जयश्री वाघमारे , सुनीता ठाकूर, निलेश पाटील, सुषमा भैसारे, यशोधरा ढोके , नरेंद्र इंगळे , अरुण सहारे , अनिल, चंद्रगुप्त नरांजे , सुनीता देवळे , सुचिता महाजन , जया नंदागवळी , रवी सहारे ,इत्यादीने गायोकोनी गाने गाये।
बातमी लिखने तक २७ घंटे हुए है। कार्यक्रम निरंतर चालू है।
आज मुख्य अतिथी के रुप मे डॉ . पंकज त्रिवेदी (नॅशनल कॅन्सर इन्स्टिटयूट , जामठा ) उपस्तित थे।.
कार्यक्रम की संकल्पना तथा आयोजक मनीष पाटील, समन्वयक सुरज शर्मा, अॅड. भगवान लोणारे है. जिल्हा क्षयरोग अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड हा इस कार्यक्रम को विशेष सहयोग मिला. गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड म्युझिकल ग्रुप का विशेष सहकार्य रहेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन कॅन्सर आणि टी.बी. बाबत जनजागृती करने के उद्देश से किया गया है.