१९ वी नॅशनल इंक्लुझन कप २०२३ छत्तीसगड की टीम ने जीता खिताब 

विदर्भ की टीम उपविजेता, आंध्र प्रदेश की टीम तीसरे

नागपुर: छत्तीसगढ़ ने खेल विकास संस्था( स्लम सॉकर) द्वारा आयोजित 19वां राष्ट्रीय इंक्लुझन कप २०२३ गर्ल्स स्लम सॉकर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान विदर्भ को 8-3 से हराकर खिताब जीत लिया. आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र की टीम को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया

स्लम सॉकर एकेडमी बोखारा में खेले गए फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने प्रियंका फुटान (4 गोल) व संजना (3 गोल) के दम पर विदर्भ को 8-3 से हराया। आचल सिडाम, वैष्णवी मेश्राम व टिंकल देशमुख (एक-एक गोल) के प्रयास हारने वाले पक्ष के लिए कम पड़ गए।

इससे पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने पेनल्टी शूटआउट में महाराष्ट्र को 4-3 से जबकि छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 3-2 से हराया था।

फाइनल मैच के बाद रवि नागोस (पुलिस निरीक्षक कोराडो पुलिस स्टेशन), प्रवीण मुंडे (समाज कल्याण विभाग), वंदना निनावे (सेंट्रल बैंक) और डॉ. अश्विनी पेडनेकर (जेडी पावर) की उपस्थिति में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्रीडा विकास संस्था के सीईओ अभिजित बारसे व रंजना बारसे मंच पर मौजूद रहे. अभिजीत बारसे ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि शीबा ने समारोह का संचालन किया।

परिणाम

1) आंध्र प्रदेश ने कर्नाटक को 4-0 (येदुला पूजिता ने 4 गोल), 2) महाराष्ट्र ने दिल्ली को हराया (पेनल्टी शूटआउट 2-1)। 3) छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को 10-0 से हराया (प्रियंका 6, संजना 3, नीलिमा 1)। 4) विदर्भ ने हरियाणा को हराया (पेनल्टी शूटआउट 2-1)।

सेमीफाइनल: विदर्भ ने महाराष्ट्र पेनल्टी शूटआउट को 4-3 से, छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 3-2 से हराया।

फाइनल मैच: छत्तीसगढ़ ने विदर्भ को 8-3 से हराया

फेयर प्ले अवार्ड – कर्नाटक टीम

सर्वश्रेष्ठ स्कोरर – प्रियंका (छत्तीसगढ़)

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: पुजिता (आंध्र प्रदेश)

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: हरिका (आंध्र प्रदेश)

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अग्निशामक दलाच्या भरती प्रक्रियेचा भोंगळ कारभार थांबवा, मनसे नेते केतन नाईक यांची मागणी 

Sat Feb 4 , 2023
मुंबई : अग्निशमन दलाच्या महिला भरतीत प्रचंड गोंधळ उडाला. संतापलेल्या तरुणींनी मैदानातचं जोरदार आंदोलन केले. तरुणींना हुसकावून लावण्याचा प्रयत्न पोलिसांनी केला. पोलिसांनी तरुणींवर सौम्य लाठीचार्ज देखील केला. यामुळं येथील वातावरण चांगलेच तापले. गोपीनाथ मुंडे मैदानावर २१० महिला पदासाठी अग्निशमन दलाची भरती सुरू आहे. प्रशासनाचा गलथान कारभार समोर आला आहे. या भरती प्रक्रियेदरम्यान गोंधळ झाल्याचे दिसून आले. ज्या मुलींची ऊंची कमी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com