1988 के विद्यार्थी द्वारा शिक्षको का सत्कार

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी :- लाला ओली स्थित शिक्षक सहकारी माध्यमिक शाला के सन 1988 मे शिक्षा लिये विद्यार्थीयो द्वारा गुरूपौर्णिमा के पावन पर्व पर 35 वर्ष पूर्व जिन शीक्षको द्वारा स्कुल मे शिक्षा दी गई उन शिक्षको को आमंत्रित किया गया जिनमे रामनाथ शुक्ला, भट्टाचार्य, कनोजिया , डोलिया , और शिक्षिका मे चेट्टी , घोषाल , नेरुला , सीरिया इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित थे कार्यक्रम की सुरवात सभी शिक्षको द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण और दीपप्रज्ज्वलित कर की गई उसके बाद उपस्थित सभी शिक्षक को श्रीफल, शॉल, पुष्पगुच्छ तथा विधार्थी और शिक्षक के समुह फोटो का मोमेंटो भेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षको द्वारा अपने इन सभी विद्यार्थीयो के विद्यार्थी रहते समय की यादें साझा कर उन्हे अपने सफल जीवन की शुभेच्छा दी और विद्यार्थीयो ने भी अपनी स्कूली जीवन की शिक्षको के साथ की अपनी खट्टी- मीठी यादें साझा की गई और आज जो प्रगतिशील की पथ पर अग्रसर है इस का श्रेय सभी विद्यार्थीयो ने अपने माता- पिता, शिक्षक और अपने मित्रो को दिया इस अवसर पर सभी शिक्षको ने विद्यार्थी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जितेंद्र धर्मानी, सुशील रोचलानी,जयपाल यादव,विष्णु शर्मा, शेलेंद्र अग्रवाल, गोपाल पुरोहित, योगेश शर्मा, गौतम सरकार, राम शर्मा, दिनेश चौकसे, कलविंदरसिंग चाना, लालू गुप्ता,रोहित संगेवार, सैय्यद मुनीर, आनंद पटेल, धर्मदास परवानी, अनिल चावला, राजू अग्रवाल, गुडडू दावनी, राजेश गंगवानी, संजय मोटवानी आदि सभी विद्यार्थीयो ने अथक प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Asphaltization is being done to hide the substandard cement concrete on the Koradi temple road?

Tue Jul 4 , 2023
Nagpur : Tarring cement concrete roads to hide inferior quality of works has become a norm for the state’s public works department (PWD). Now, the entire road from Chhindwara-Bhopal national highway to Mahalaxmi Jagdamba Temple, Koradi, is being asphalted as part of preparations for president Droupadi Murmu maiden visit to the city. The PWD had concretized two sides of the […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com