– हनुमान जी के भजन से भक्तों में भरा उल्लास
नागपुर :- शहर में पहली बार रामदूत हनुमान भक्त परिवार, राजस्थानी ब्रम्ह समाज एवं श्री रामदेव बाबा सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 108 सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन स्मॉल फैक्ट्री एरिया स्थित राजस्थानी ब्रम्ह समाज भवन में हुआ। 108 सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ शहर के भजन गायक हरीश राठी, पैलेस जोशी, सूरज शर्मा ने अपने सहयोगी व 108 यजमान परिवार ने एक स्वर में गाया। एक से बढ़कर एक हनुमान जी के सुन्दर भजन प्रस्तुत किये। परिसर भगवान राम और हनुमानजी के जयकारों से गूंज रहा था।
कार्यक्रम का आरम्भ से वाशिम से आए भागवताचार्य विजय प्रकाश दायमा ने ज्योत प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल आदि शहरों से भक्त परिवार ने उपस्थित रहे। सफलतार्थ कैलाश लीलडीया, पुरषोत्तम रूहाटिया, वैभव शर्मा, हजारीलाल अग्रवाल, सुरेश सोलंकी, अश्विनी शर्मा, कैलाश पारीक, अनंत अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, दीपक लखोटिया, नागरमल सोनी सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी प्रयासरत। राजस्थानी ब्रम्ह समाज के अध्यक्ष विश्वजीत भगत ने आभार माना।