नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड स्थित कोल क्लब के लॉन में झंकार महिला मंडल तथा विप्स के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 09 दिसंबर, 2024 को “आनंद मेला” का आयोजन किया गया। सीएमडी जे पी द्विवेदी ने इस ‘आनंद मेला’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि झंकार महिला मंडल हमेशा सामाजिक कार्य तथा ज़रूरतमन्दों मदद के लिये अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करता है। हर्ष, उल्लास, उत्साह, उमंग, आनंद का ये मेला भी उनकी समाज के प्रति सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है।
झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा आभा शुक्ला, उपाध्यक्षा इंदु सिंह एवं सोनाली म्हेत्रे के निर्देशन में यह मेला आयोजित किया गया है। मेले में निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना परियोजना) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त/कार्मिक) बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे भी शामिल हुए। क्षेत्र एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे भी सहभागी रहे।
ग्रामीण परिवेश में सजे विभिन्न व्यंजनों, कपड़ों, गहनों आदि के स्टॉल, दिखा भारतीय कला-संस्कृति का अनोखा संगम, बड़ी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया। मेले में दक्षिण भारतीय, पंजाबी, बिहारी, मराठी आदि व्यंजनों के स्टॉल लगे। कुछ स्टॉल में घर की रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ें थी तो कुछ में साड़ियां, ड्रेस आदि। बड़ी संख्या में लोग आए और मेले का हिस्सा बन गए। आनंद मेले में जैसे आनंद की वर्षा हुई ऐसा माहौल बना रहा। लकी ड्रा और स्टॉल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी ने “आनंद मेले” का भरपूर आनंद लिया।
उल्लेखनीय है कि, झंकार महिला मंडल सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आनंद मेला से उपलब्ध राशि का उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए किया जा रहा है।