“Sustainable Initiatives in Coal India Limited” विषय पर कार्यशाला संपन्न

– सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण संरक्षण संभव – डी के सोलंकी – उप सचिव (एसडीसी/जेटी/एलए एंड आईआर), कोयला मंत्रालय

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) द्वारा आयोजित “Sustainable Initiatives In Coal India Limited” विषय पर कार्यशाला दिनांक : 10.07.2024 को नागपुर स्थित होटल सेंटर पॉइंट में संपन्न हुई।

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डी. के. सोलंकी, उप सचिव (एसडीसी/जेटी/एलए एंड आईआर), कोयला मंत्रालय, भारत सरकार तथा अध्यक्ष जे पी द्विवेदी, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, वेकोलि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिक्रम घोष, निदेशक वित्त, वेकोलि, अजय मधुकर म्हेत्रे, सीवीओ, वेकोलि तथा सी. जयदेव, महाप्रबंधक (पर्यावरण), सीआईएल उपस्थित रहे।

प्रमुख अतिथि डी. के. सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण संरक्षण संभव होगा। उन्होंने वेकोलि द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की सराहना की।

सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए वेकोलि द्वारा किए जा रहें प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वेकोलि के लिए सदा ही महत्वपूर्ण विषय रहा हैI उन्होंने उपस्थितों को आश्वस्त किया की देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में वेकोलि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना सक्रिय योगदान प्रदान करेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में कंपनी में नई तकनीक और नए उपकरणों के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि, आज की यह कार्यशाला पर्यावरण संरक्षण के हित में पथ प्रदर्शक साबित होगी।

अतिथि वक्ताओं ने वेकोलि द्वारा पर्यावरण हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कोयला खनन एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी।

स्वागत एवं प्रस्ताविक संबोधन ए. के. दीक्षित, महाप्रबंधक (पर्यावरण) ने किया। कोल इंडिया गीत के साथ प्रारंभ इस कार्यशाला में सीआईएल द्वारा पर्यावरण संरक्षण में किए जा रहें कार्यों पर आधारित वीडियो प्रस्तुति की गई। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (भूमि और राजस्व) मिलिंद देशकर तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (जनसंपर्क) आशीष तायल ने किया। कार्यशाला में कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनीयों एवं वेकोलि पर्यावरण विभाग के अधिकारी गण तथा पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

कार्यशाला के पश्चात प्रतिभागियों को वेकोलि के नागपुर क्षेत्र में बनाया गया महात्मा गांधी इको पार्क एवं आरओ प्लांट के विजिट का आयोजन किया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

" वागदरा येथील लेआऊटला पुरातत्व विभागची नकार; तरीही जिल्हाधिकारीनी दिली होकार?"

Thu Jul 11 , 2024
हिंगणा तहसीलदारानी मागितले  ७ दिवसात उत्तर ; लोकांनच्या प्रश्नांचा तहसील कार्यालयात ७ दिवसांतच करतात का काम किवा देतात का उत्तर? पुरातत्व विभाग NOC नसतानाही तहसीलदारानी का केले तडकाफडकी शासनाच्या विरोधात आदेश..      नागपूर – हिंगणा तहसील कार्यालयांतर्गत मौजा.वागदरा येथे एक विचित्र प्रकार उघडकीस आले आहे प्राप्त माहितीनुसार हिंगणा तहसील कार्यालयांतर्गत मौजा.वागदरा ग्रामपंचायत इसासनी परिसरात काही ठिकाणी पुरातत्व विभागाच्या अधिकारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!