नागपूर :-अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ट्रेनिंग एंड लर्निंग अकादमी और जी एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों के लिए “स्मार्ट इंजीनियरिंग सॉल्यूशन टू स्मार्ट सिटी” विषय पर कार्यशाला का आयोजन 5 दिसंबर से किया गया है। दो सप्ताह चलने वाली कार्यशाला में नार्वे के यूनिवर्सिटी ऑफ एग्डर के डॉ. मोहन कोल्हे, आई आई टी मद्रास, चेन्नई के डॉ. के. श्रीनिवास रेड्डी, सीआरएसडी राजस्थान के निदेशक डॉ. वी के गहलोत, एनआईएच के वैज्ञानिक डॉ. एल एन ठकुराल, आई आई टी गुवाहाटी के डॉ. पी. ई.एस.एन. राजू, रॉबर्ट बॉश के आर एंड टी सेंटर के डॉ. अभिजीत लेले, वी एन आई टी नागपुर के डॉ. रितेश केशरी, महामेट्रो के महेश मोरोनी, एस जी राव, प्रशांत देबरे, जी एच आर सी ई की डॉ. प्रेमा डायग्वाने, डॉ. विनोद चंद्राकर, डॉ. स्वप्निल खुबालकर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
“स्मार्ट इंजीनियरिंग समाधान” पर कार्यशाला 5 दिसंबर से
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com