कन्हान :- रिपब्लिकन भीमशक्ती महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे ने कन्हान पोलीस स्टेशन की संदेहास्पद कार्यप्रणाली पर स्वयं संज्ञान लेने की मांग नागपुर जिला ग्रामीण पोलीस अधीक्षक से की है।
पार्टी कार्यालय से जारी प्रसिद्धी पत्रक मे कहा गया है। की कन्हान पुलिस स्टेशन के कुछ अधिकारियों कर्मचारीयों से गंभीर अपराधों मे लिप्त अपराधियों से मधुर संबध, आर्थिक लेन देन, खान पान, दिन चर्या बन गई है।छोटे बडे़, अपराधो में आर्थिक लेन देन कर छोड़ देने की घटनाएं होना आम बात हो गई है। अपराधियो एवम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के मधुर समधुर संबंधों के कारण पोलिस विभाग का भय वातावरण से ओझल हो चुका है । जिससे पुलिस की प्रतिष्ठा दागदार, दागनुमा होती जा रही है। पुलिस स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कई प्रकरणो में लेन देन आर्थिक व्यवहार करने के संबंधों की खबर आए दिन समाचारों पत्रों में प्रकाशित हो रही है। लेकिन दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई का न होना अक्षम प्रशासन की भूमिका स्पस्ट रूप से नजर आती है. पत्रक में आगे कहा गया है. कि पिछले दिनों एमपी की फोर व्हीलर गाड़ी का प्रकरण सामने आया था. ऐसे कई प्रकारणो को ऐन फेन प्रकरण निपटारा कर दिया जाता है. ऐसे ही प्रकरण में एस.आय गणेश पाल की लिखित शिकायत पुलिस निरीक्षक से की गई थी. कार्यवाही किस स्तर की हुई, या नहीं हुई, यह संदेह के दायरे में आती है. पत्रक में मांग की गई है. कि कन्हान पुलिस स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल (सी.डी.आर) की जांच करना आज समय की मांग है ।