– कितना है बिलासपुर से नागपुर का किराया,बिलासपुर से नागपुर तक जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस,5.30 घंटे में तय करेगी 413 किमी की दूरी,वंदे भारत ट्रेन के किराये पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने उठाए सवाल
रायपुर :- बिलासपुर से नागुपर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत किया लेकिन किराये पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन में जितना किराया तय किया गया है वो आम आदमी की जेब में डाका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लोकल ट्रेन बंद कर आम जनता की जेब से मोटी रकम वसूल करने की योजना बना रही है। बता दें कि रविवार से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। ये ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक जाएगी। बिलासपुर से नागपुर तक का किराया कम से कम 1075 और अधिकतम 2045 रुपये रखा गया है। अब किराये को लेकर नई राजनीति शुरू हो गई है।
खाद्य मंत्री ने कहा- भारतीय रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 5.40 घंटे में पहुंचाने का दावा करती है। ट्रेन का अधिकतम समय 8.35 घंटे है। वंदे भारत ट्रेन के जब पहुंचने का टाइम इतना ज्यादा है तो फिर किराया तीन गुना ज्यादा क्यों रखा गया है ?
मंत्री ने कहा- केन्द्र सरकार विभिन्न लोकल एवं अन्य ट्रेनों को बंद करके भारत की भोली आम जनता की जेब से मोटी रकम वसूल ने करना चाहती है।
लोग प्लेटफॉर्म पर सोने को मजबूर
मंत्री अमरजीत ने बीजेपी से सवाल किया। उन्होंने कहा नई ट्रेन से वाहवाही करने वाले सांसद से यह भी पूछना चाहिए जब ट्रेन रद्द होती है। लोग प्लेटफॉर्म पर सोने के लिए मजबूर होते हैं तब सांसद कहां रहते हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- वंदे भारत ट्रेन का प्रदेश में जगह-जगह स्वागत हो रहा है यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सेबीजेपी विधायक और सांसद नई ट्रेन के स्वागत की जिम्मेदारी ले रहे हैं। उसी तरह ट्रेनों के कैंसिल होने पर भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
बता दें कि बिलासपुर से नागपुर के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का किराया एक हजार रुपए से ज्यादा है। करीब 413 किलो मीटर की दूरी ट्रेन 5.30 पांच घंटे में तय करेगी।
रमन सिंह ने कहा- मील का पत्थर साबित होगी ये ट्रेन
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे समेत बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा- यह ट्रेन परिवहन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह रेल सेवा नागपुर से बिलासपुर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण रेल सिद्ध होगी। साथ ही राजनांदगांव में उसका स्टॉपेज मिलने से राजनांदगांव के लोगों को नागपुर और बिलासपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।