नागपुर :- ” जहां सारे विचार खत्म होते हैं वहीं से महात्मा गांधी के विचारों की शुरुआत होती है “, ऐसा प्रतिपादन डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के पूर्व कुलगुरु डॉ.शरद निंबालकर ने किया। वे कर्म कल्याणकारी संस्था के 23 वें स्थापना दिवस समारोह में अध्यक्ष पद से बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आज देश को गांधी विचार की जरूरत है।
कर्म कल्याणकारी संस्था का 23 वां स्थापना दिन हाल ही में वंदनीय तुकड़ोजी महाराज खेल संकुल सुभाष रोड, गणेश पेठ में संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत वंजारी, प्रमुख अतिथि सूबेदार मेजर शेषराव मुरोडीया, सर्वोदयी कार्यकर्ता बंडू काका शिंदे, पूर्व नगर सेविका हरषला साबले, संस्था के मार्गदर्शक विनोद जयसवाल मंच पर उपस्थित थे। डॉ. निंबालकर ने आगे कहा कि आज सही समाज सेवा करने के नाम पर अनेक लोक संस्था की मदद से धन संपत्ति इकट्ठा करने में मग्न है. परंतु कर्म संस्था किसी भी तरह की अपेक्षा न कर लगातार 22 वर्षों से निस्वार्थ भावना से समाज सेवा कर रही है.
इस अवसर पर विधायक अभिजीत वंजारी ने अपने भाषण में कहा कि, उन्होंने भी दिव्यांगों की समस्या के लिए विधान परिषद में मांगे रखी है और आगे भी वे इसके लिए प्रयास कर समस्या के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. सूबेदार मेजर शेषराव मुरोडीया और बंडु काका शिंदे का इस अवसर पर शाल श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया.
विगत 14 अगस्त 2022 को संस्था की ओर से स्वतंत्रता गौरव रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में 75 फीट लंबे तिरंगे के साथ 80 लोगों ने भरी-बारिश में भी यह रैली सफल की थी. इस रैली में शामिल प्रतिनिधियों का इस अवसर पर गुलापुष्प व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर 40 अपंग व अनाथ विद्यार्थियों को गणवेश वितरण कर उन्हें भोजन दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन प्रा. राजेश वैरागडे ने किया, आभार प्रदर्शन रमेश नाईक ने तो प्रस्ताविक संस्था के संस्थापक सचिव प्रकाश जाधव ने करते हुए संस्था के 22 वर्ष के कार्यकाल की संपूर्ण जानकारी दी.
कार्यक्रम की सफलता के लिए सर्वश्री. अविनाश घोगले, तोषिक घुले, मनीष दातारकर, राजेश काटे, अमर पिसाल, राजेंद्र ठाकरे, दिलीप उरकांदे, राजेंद्र अतकरे,विनय दलवी, ललित वंजारी, संजय जगताप, अतुल तन्नीरवार, राजेंद्र गुरुनुले, विजय वानखेड़े, मुरलीधर चौहान आदि ने प्रयास किया.