– मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर की तरह अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाने का निर्णय लेना चाहिए – मंदिर महासंघ की मांग
नागपुर :- मुंबई स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु श्री गणेशजी का आशीर्वाद स्वरूप माथे पर तिलक लगाने का प्रशंसनीय निर्णय मंदिर प्रशासन ने हाल ही में लिया है। इस निर्णय का महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से अभिनंदन किया गया है।
राज्य के अन्य मंदिरों में भी माथे पर तिलक लगाने का निर्णय संबंधित मंदिर ट्रस्टी एवं मंदिर प्रशासन द्वारा लिया जाना चाहिए, ऐसा आह्वान ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ ने किया है।
नागपुर के 1) श्री गोपालकृष्ण और विठ्ठल मंदिर, जरीपटका, 2) श्री राम मंदिर, आदर्श नगर, 3) श्री दुर्गा मंदिर, हिल टॉप, 4) श्री हनुमान शिव मंदिर समिति, गायत्री विहार इन 4 मंदिरों में तिलक लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, बेल्लोरी में पहले से ही यह उपक्रम चलाया जा रहा है।
मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील घनवट ने नागपुर समेत अन्य जिलों में भी इस उपक्रम को नियमित रूप से चलाने विनती विदर्भ के सभी मंदिर ट्रस्टियोंसे की है।