वेकोलि ने जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में दिनांक 16 से 21 जनवरी, 2023 तक खेले गए “कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23” में वेकोलि की टीम विजेता रही। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वेकोलि की टीम ने एनसीएल की टीम को हराकर यह जीत हासिल की। फाइनल मैच में एनसीएल ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 100 रन बनाए। वेकोलि की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट जीत लिया। इस टूर्नामेंट में डब्ल्यूसीएल के साथ कोल इंडिया लिमिटेड, सीसीएल, सीएमपीडीआई, ईसीएल, एससीसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, एनसीएल तथा बीसीसीएल की टीमों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट के अंतिम दिवस पर समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित थे।

कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने अपने उद्बोधन में सभी टीमों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया का हर कर्मी अपनी रुचि के अनुसार किसी एक खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों टीमों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैच में हार या जीत से भी अधिक महत्वपूर्ण उस खेल की तैयारी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगे भी बेहतर खेल जरी रखने को कहा।

निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक एवं मानसिक सबलता बढ़ती है, बल्कि इससे टीम भावना भी विकसित होती है। यह किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिया आवश्यक है। उन्होंने टूर्नामेंट की विजेता टीम डब्ल्यूसीएल को विशेष शुभकामनाएं दी और अन्य टीमों को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर श्रम-संघ प्रतिनिधि एस. क्यू. जामा ने अपने उद्बोधन में विजेता तथा उप विजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

वेकोलि तथा एसईसीएल टीम के सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। टूर्नामेंट में फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच का खिताब वेकोलि टीम के सरबजीत सिंह को दिया गया। सम्पूर्ण टूर्नामेंट के लिए बेस्ट बैट्समैन का खिताब एनसीएल टीम के साहिल जायसवाल को तथा बेस्ट बॉलर का ख़िताब एनसीएल टीम के ही राहुल गुप्ता ने हासिल किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट वेकोलि टीम के सुल्तान अहमद रहे। सभी अतिथियों ने उपविजेता ट्रॉफी एनसीएल तथा विजेता ट्रॉफी वेकोलि के टीम को प्रदान की।

कार्यक्रम में वेकोलि संचालन समिति के सदस्य शिव कुमार यादव, फ्रांसिस दारा, सी. जे. जोसेफ एवं सतीश गबाले की प्रमुख उपस्थिति रही। साथ ही वेकोलि कल्याण मंडल के सदस्य बृजेश सिंह, कामेश्वर राय, मुरली चिंतलवार एवं अजय पाल यादव की भी विशेष उपस्थिति रही। दर्शक दीर्घा में वेकोलि के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मैच का लाइव प्रसारण किया गया, जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) तथा धन्यवाद ज्ञापन कल्याण मंडल के सदस्य बृजेश सिंह ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मॅट्रिकोत्तर शिष्यवृत्तीसाठी अर्ज करण्याचे आवाहन

Sat Jan 21 , 2023
नागपूर : जिल्ह्यातील सर्व महाविद्यालय तसेच शिष्यवृत्तीसाठी पात्र विद्यार्थ्यांना सन 2022-23 वर्षात महाडीबीटी या पोर्टलवरील भारत सरकार मॅट्रिकोत्तर शिष्यवृत्ती, शिक्षण शुल्क व परीक्षा शुल्क या योजनेचे अर्ज भरण्याकरीता 21 सप्टेंबर 2022 पासून महाडीबीटी पोर्टल कार्यान्वीत करण्यात आलेले आहे. शिष्यवृत्तीसाठी अर्ज करण्याचे आवाहन सहाय्यक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे यांनी केले आहे. विद्यार्थ्यांनी शिष्यवृत्तीचे अर्ज महाडीबीटी पोर्टलद्वारे ऑनलाईन भरून घ्यावे तसेच महाविद्यालयाने नोंदणीकृत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com