वेकोलि को मिला ‘स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड’

नागपूर :- स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु वेकोलि निरंतर प्रयत्नशील रहता है। इस दिशा में वेकोलि द्वारा कई सफल गतिविधियाँ क्रियान्वित की गई है, जिनके परिणाम उत्साहजनक है। इन कारगर प्रयासों का संज्ञान लेते हुए, कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए वेकोलि को ‘स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड’ से सम्मानित किया।

दिनांक 06.09.2023 को कोयला मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, के सचिव अमृत लाल मीना द्वारा वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर  कुमार के साथ वेकोलि के निदेशक (तकनीकी एवं कार्मिक)  जे. पी. द्विवेदी भी उपस्थित थे। सीएमडी मनोज कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय टीम वेकोलि को देते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी।

कोयला मंत्रालय द्वारा यह पुरस्कार तय मानदंडों के आधार पर दिया जाता है, जिसमें जन-मानस में स्वच्छ भारत अभियान के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई पहल आदि शामिल है। उल्लेखनीय है कि वेकोलि द्वारा वृक्षारोपण, जागरूकता शिविर, स्वच्छता अभियान, विशेष अभियानों के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों के उपयोग तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए वर्ष भर कई गतिविधियां की गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपा आयुक्तांनी केली जलपर्णी काढणाऱ्या 'जलदोस्त' ची पाहणी

Fri Sep 8 , 2023
– मनापाद्वारे अंबाझरी तलावातून जलपर्णी काढण्याच्या कार्याला वेग  नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या वतीने शहर स्वच्छतेसाठी सतत कार्य केले जाते. मनपाच्या धरमपेठ झोन अंतर्गत येणाऱ्या प्रसिद्ध अंबाझरी तलावात जलपर्णी तयार झाली असून त्याच्या स्वच्छतेसाठी मनपाकडून अंबाझरी तलाव येथे गुरुवार (ता.७) रोजी नॅशनल एरोस्पेस लेबारेटरी व नीरी संस्थेच्या माध्यमातून तयार केलेल्या ‘जलदोस्त’ या मशीन बोटीच्या सहाय्याने जलपर्णी काढण्याचा प्रयोग करण्यात आला. मनपा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com