नागपूर :- दिनांक 01.11.2023 को वेकोलि में कोल इंडिया लिमिटेड का 49 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वेकोलि मुख्यालय में सुबह 7.15 बजे वेकोलि परिवार के सदस्यों ने स्थापना दिवस रैली निकाली। कंपनी मुख्यालय से प्रारंभ इस रैली को निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जे. पी. द्विवेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया तथा निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह के साथ रैली का नेतृत्व भी किया।
रैली के उपरान्त, पुनः सभी वेकोलि प्रशासनिक भवन के सामने एकत्रित हुए। अवसर विशेष पर जे. पी. द्विवेदी ने सीआईएल ध्वज फहराया। तत्पश्चात कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाय गया। आगे द्विवेदी ने टीम वेकोलि को संबोधित किया।
द्विवेदी ने अपने संबोधन में कोयला उद्योग के इतिहास पर विस्तार से बात की। उन्होंने देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में कोल इंडिया लिमिटेड के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वेकोलि, कोल इंडिया लिमिटेड के कोयला उत्पादन में अपेक्षित सहयोग करता आया है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी वेकोलि निश्चित ही अपना कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूर्ण करेगा। उन्होंने सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की बधाई दी।
कल्याण विभाग के संयोजन में आयोजित इस रैली में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में, इस अवसर के लिए बनाये गए टी-शर्ट पहनकर, उत्साह के साथ भाग लिया।कम्पनी के सभी क्षेत्रों में भी सीआइएल स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया.