वेकोलि ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कोल इंडिया स्थापना दिवस

नागपूर :- दिनांक 01.11.2023 को वेकोलि में कोल इंडिया लिमिटेड का 49 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वेकोलि मुख्यालय में सुबह 7.15 बजे वेकोलि परिवार के सदस्यों ने स्थापना दिवस रैली निकाली। कंपनी मुख्यालय से प्रारंभ इस रैली को निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जे. पी. द्विवेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया तथा निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह के साथ रैली का नेतृत्व भी किया।

रैली के उपरान्त, पुनः सभी वेकोलि प्रशासनिक भवन के सामने एकत्रित हुए। अवसर विशेष पर जे. पी. द्विवेदी ने सीआईएल ध्वज फहराया। तत्पश्चात कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाय गया। आगे द्विवेदी ने टीम वेकोलि को संबोधित किया।

द्विवेदी ने अपने संबोधन में कोयला उद्योग के इतिहास पर विस्तार से बात की। उन्होंने देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में कोल इंडिया लिमिटेड के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वेकोलि, कोल इंडिया लिमिटेड के कोयला उत्पादन में अपेक्षित सहयोग करता आया है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी वेकोलि निश्चित ही अपना कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूर्ण करेगा। उन्होंने सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की बधाई दी।

कल्याण विभाग के संयोजन में आयोजित इस रैली में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में, इस अवसर के लिए बनाये गए टी-शर्ट पहनकर, उत्साह के साथ भाग लिया।कम्पनी के सभी क्षेत्रों में भी सीआइएल स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कन्हान रेल्वेब्रिजखाली आढळलेल्या अनोळखी तरुणाच्या मृतदेहाची ओळख पटली

Fri Nov 3 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- स्थानिक नवीन कामठी पोलिस स्टेशन हद्दीत येणाऱ्या कन्हान नदीच्या पुलाखाली नदीच्या कडेला असलेल्या दगडावर एका अनोळखी तरुणाचा मृतदेह आढळल्याची घटना परवा 1 नोव्हेंबर ला सकाळी साडे दहा वाजता निदर्शनास आली असता रेल्वे गाडीच्या धडकेने घडलेली अपघाती मृत्यूची घटना असावी असा तर्क लावण्यात येत होता. मात्र त्याच्या पॅन्ट च्या खिशातून मिळालेल्या आधारकार्डच्या आधारे सदर अनोळखी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com