नागपूर :- आगामी 20 नवंबर 2024 महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा के होने वाले चुनाव हेतु विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया है।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने व्यापारियों व नागरिकों ने निवेदन किया कि सभी अपने व्यापार, क्षेत्र, राज्य के विकास को ध्यान में रखकर अपने मतदान के अधिकार का पूर्ण उपयोग करते हुये किसी योग्य उम्मीदवार को अपना वोट दे तथा जात, पंत व धर्म के आधार पर बिल्कुल मतदान न करे।
चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी ने सभी से निवेदन किया कि मतदान करते समय NOTA को प्रयोग बिल्कुल न करे ताकि आपका महत्वपूर्ण मत व्यर्थ न हो तथा सभी व्यापारी भाई स्वंय मतदान करने के साथ-साथ अपने कर्मचारियों व पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
उपरोक्त जानकारी इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी द्वारा दी गई।