– गुरु भाई बहनों से उपस्थिति की अपील
नागपुर :- गुरुवर सुधांशु महाराज का नागपुर में रजत महोत्सव विराट भक्ति सत्संग 8 से 12 जनवरी तक रेशिमबाग मैदान में आयोजित किया गया है। इसकी तैयारियों की श्रृंखला में गुरुवार 2 जनवरी को सुबह 10 रेशिमबाग मैदान में “भक्तिधाम” पंडाल का भूमिपूजन किया जाएगा। विराट भक्ति सत्संग के मुख्य यजमान पोटूवार परिवार हैं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण दटके, मोहन मते सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। सभी गुरु भाई बहनों से इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील विश्व जागृति मिशन की नागपुर शाखा ने की है।