मुंह में फंसे जानलेवा नॉयलॉन मांजे से गाय के नन्हे बछड़े का जीवन बचाया 

नागपुर :-  कल दोपहर दो बजे के आसपास राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी को परिसर के दक्ष नागरिक सक्षम मासुरकर गौरव भोयर और वांढरे द्वारा फोन पर सूचना मिली कि सक्करधरा परिसर में एक छोटे से लावारिस गाय के बछड़े के मुंह में जानलेवा नॉयलॉन मांजा फंसा हुआ है.

रतूड़ी ने समय नष्ट न करते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर छोटे बछड़े का निरीक्षण किया तो पाया कि मांजा घास या कुछ खाने पीने की चीज के साथ उसके मुंह से आधा पेट में पहुंच गया और कुछ हिस्सा मुंह के बाहर लटक रहा था और खींचने पर भी नहीं टूट रहा था बछड़े को दर्द हो रहा था इस लिए वह काबू में नहीं आया और पूरे परिसर की गली गली में भागने लगा और उसकी जान बचाने हेतु रतूड़ी मासुरकर भोयर वांढरे उसके पीछे पीछे घंटों तक भागते हुए उसे पकड़कर काबू करने की कोशिश करने लगे मगर बहुत सारी गायों के झुंड ने रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें पैदा की और बछड़ा काफी घंटों की मेहनत के बाद भी काबू नहीं आया तो रतूड़ी ने NMC के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करते हुए कोंडवाना विभाग की रेस्क्यू टीम और गाड़ी जल्दी से जल्दी भेजने की अपील की गाड़ी आने के बाद गायों का झुंड बछड़े के साथ गायब था और काफी घंटों तक खोजबीन के बाद भी बछड़ा नहीं मिला तो मजबूरन NMC की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन किए ही वापस चली गई और रतूड़ी तथा उनके सहयोगी शुभम पराले ने हिम्मत ना हारते हुए खोजबीन चालू रखी और मेहनत रंग लाई तथा अंधेर में बछड़ा थकान डर और दर्द से सहम कर चौक में पेड़ के नीचे बैठा था तभी काफी सावधानी और सतर्कता से उसे काबू करते हुए रतूड़ी और शुभम पराले ने दांतों और मुंह में फंसे मांजे को काटकर अलग किया मगर काफी हिस्सा इस जानलेवा मांजे का उसके पेट में पहुंच गया है लोगों की चंद पल की पंतग उड़ाने उसे काटने की खुशियां इंसानों की ही नहीं बल्कि मासूम जीव जंतुओं प्राणियों की जिंदगी को भी लहूलुहान करते हुए खतरे में डाल रही है रतूड़ी ने फिर से शहरवासियों से अपील की है कि अभी भी समय है इस मौत के फंदे का वहिष्कार करो और इंसानों प्राणियों पंक्षीयो की जिंदगी का संरक्षण करें और जहां भी आपको जानलेवा नॉयलॉन मांजा कांच निर्मित मांजा गिरा पड़ा या कहीं भी लटका मिले तो उसे निकालकर जला दे और शासन प्रशासन भी इस मांजे को जमा करके नष्ट करे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ई -गव्हर्नन्सच्या माध्यमातून नागरिकांना सुशासन उपलब्ध करून देणार - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Mon Jan 23 , 2023
मुंबई : नागरिकांना तत्परतेने सेवा उपलब्ध करून देण्यासाठी शासन कटिबद्ध असून त्यासाठी ई – गर्व्हनन्सची प्रभावी अंमलबजावणी जिल्हा , तालुका स्तरापर्यंत करण्यात येत आहे. त्या माध्यमातून नागरिकांना सुशासन उपलब्ध करून देणार असल्याचे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी सांगितले. केंद्र सरकारच्या प्रशासकीय सुधारणा आणि सार्वजनिक तक्रार विभागाने (डीएआरपीजी) आणि महाराष्ट्र सरकारच्या सहकार्याने, २३ ते २४ जानेवारी २०२३ या कालावधीत मुंबई येथे आयोजित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights