नागपुर :-विश्व जागृति मिशन तत्वावधान में सुधांशु महाराज का विराट भक्ति सत्संग 4 जनवरी 8 जनवरी तक आयोजित किया गया है। सत्संग के उपलक्ष्य में आमसभा रविवार दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर 3-30 बजे गांधीसागर, सुभाष रोड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित की है। सभी गुरु भाई व बहनों से सभा में उपस्थिति की अपील की गई है।