सरकार महाराष्ट्र में वैवाहिक मंगल कार्यालय शुरू कर 200 लोगों की अनुमति दे: एन.वी.वी.सी.
नागपुर – विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) के साथ चेंबर के पदाधिकारियो ने महाराष्ट्र राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती यशोमतीजी ठाकुर से नागपुर में सदिच्छा भेंट की।
अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने चेंबर की ओर से दुपट्टा पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत-सत्कार किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गत वर्षो 2 वर्षो से स्कूल, काॅलेज व शैक्षणिक संस्थान अधितर समय बंद रहने के कारण बच्चों की शिक्षा पर बहुत बुरा असर हो रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये विदर्भ में भी जल्द से स्कूल, काॅलेज, शैक्षणिक संस्थान व कोचिंग क्लाॅसेस शुरू करने की व्यवस्था करनी चाहिये। अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने साथ ही यह भी कहा कि गत 2 वर्षो से इस महामारी के कारण वैवाहिक मंगल कार्यालय, सामाजिक सभागृह बंद होने कारण इस व्यवसाय से जुड़े हुये लोगों की आर्थिक परिस्थिती बहुत खराब हो गयी है और यह इंडस्ट्री आर्थिक रूप से बहुत पिछ़ड गयी है। उन्होंने माननीय मंत्री महोदया यह भी निवेदन किया कि वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कर मंगल कार्यालयों को पुनः शुरू करने की व्यवस्था करायें तथा वैवाहिक समारोह में कम से कम 200 लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति दी जाये। साथ वैवाहिक समारोह के व्यवसाय से जुड़े हुये व्यापारियों के लिसे विशेष आर्थिक पैकेज देने की व्यवस्था कराये। अध्यक्ष महोदय ने श्रीमती यशोमती ठाकुरजी से चेंबर में आकर व्यापारियों से चर्चा करने हेतु उन्हें आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुये आश्वासन दिया कि भविष्य में जल्द ही चेंबर आकर व्यापारियों से आकर चर्चा करेंगी।
चंेबर के पुर्व अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतियाजी एवं श्री प्रकाश वाधवानी ने चेंबर की स्मरणिका ‘अमृत पुष्प’ व वार्षिक अहवाल देकर उन्हें चेंबर की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री भरतियाजी ने कहा कि महाराष्ट्र में अनाथालयों में रहने वाले बच्चे पर ग्रांट बढ़ाई चाहिये। श्रीमती ठाकुरजी ने कहा कि वे प्रयास करेंगी कि प्रति बच्चा 3,000/- तय हो जाये साथ ही ऐसी नियमावली बनाई जाये जिससे पालकगण अनाथ बच्चों को आसानी से गोद लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर सके।
इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल अहिरकर भी उपस्थित थे।