नेचरोपैथी रोग निवारण शिविर आरंभ

नागपुर :- वर्धमान नगर के राधा कृष्ण मंदिर में 5 दिवसीय योग प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ मुरारीलाल अग्रवाल के करकमलों से, गोविंदबाबू पोद्दार, गुरु माई कल्याणी अय्यर की उपस्थिति में किया गया। शिविर में नागपुर व बाहर से आये मरीज इस शिविर में शामिल हुए। शिविर में मधुमेह, बीपी, मानसिक तनाव, त्वचा रोग, गठिया, अवसाद, स्मरण शक्ति की कमी, कमजोरी आदि में अनेकों ने लाभ उठाया। शिविर में सुबह के सत्र में योग, ध्यान, एवीएन मडबाथ, नस्यकर्म, नेति क्रिया, फुटबाथ, अनेक प्रकार के एक्यूप्रेशर क्रियाएं, कांस्य क्रिया, विविध टाइप के मसाज के अलावा, अन्य चिकित्सा पद्धतियों से चिकित्सा कराई गई।

सफलतार्थ मधुसूदन सारडा, पवन जाजोदिया,डॉ. अनिल वाघ, ममता चांद, योगानंद गजानंद वाघमारे, डॉ.नीतू चौहान, पवन कुमार सिंह, अतुल गेड़ाम , बरखा रोखा, पारस मंडुरकर, राहुल, आदि ने प्रयासरत हैं. शिविर में राधा कृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। गोविंद पोद्दार ने 7.30 बजे से 11 बजे तक चलने वाले शिविर का सभी से लाभ लेने का निवेदन किया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अजनी येथील बैल जोडी चोरी प्रकरणात अट्टल चोरटा नवीन कामठी पोलिसांच्या जाळ्यात

Fri Apr 11 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- नवीन कामठी पोलीस ठाणे हद्दीतील कामठी गुमथळा मार्गावरील अजनी शिवारातील गायीच्या गोठयातून बैल जोडीची चोरी करणाऱ्या अट्टल चोरट्याला नवीन कामठी पोलिसांनी अटक केल्याची कारवाई गुरुवारला रात्री आठ वाजता सुमारास केली असून आरोपी चे नाव अलीराजा नासिर अख्तर वय 18 वर्ष राहणार लाल मदरसा वारीसपुरा कामठी असे आहे. नवीन कामठी पोलिसांनी दिलेल्या माहितीनुसार अजनी येथील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!