नागपुर :- वर्धमान नगर के राधा कृष्ण मंदिर में 5 दिवसीय योग प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ मुरारीलाल अग्रवाल के करकमलों से, गोविंदबाबू पोद्दार, गुरु माई कल्याणी अय्यर की उपस्थिति में किया गया। शिविर में नागपुर व बाहर से आये मरीज इस शिविर में शामिल हुए। शिविर में मधुमेह, बीपी, मानसिक तनाव, त्वचा रोग, गठिया, अवसाद, स्मरण शक्ति की कमी, कमजोरी आदि में अनेकों ने लाभ उठाया। शिविर में सुबह के सत्र में योग, ध्यान, एवीएन मडबाथ, नस्यकर्म, नेति क्रिया, फुटबाथ, अनेक प्रकार के एक्यूप्रेशर क्रियाएं, कांस्य क्रिया, विविध टाइप के मसाज के अलावा, अन्य चिकित्सा पद्धतियों से चिकित्सा कराई गई।
सफलतार्थ मधुसूदन सारडा, पवन जाजोदिया,डॉ. अनिल वाघ, ममता चांद, योगानंद गजानंद वाघमारे, डॉ.नीतू चौहान, पवन कुमार सिंह, अतुल गेड़ाम , बरखा रोखा, पारस मंडुरकर, राहुल, आदि ने प्रयासरत हैं. शिविर में राधा कृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। गोविंद पोद्दार ने 7.30 बजे से 11 बजे तक चलने वाले शिविर का सभी से लाभ लेने का निवेदन किया है।