‘स्वच्छता सर्वोपरि’ के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है वेकोलि

– भारत सरकार की ‘Special Campaign-4.0’ के अंतर्गत वेकोलि ने किए कई सकारात्मक प्रयास

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में स्वच्छता हमेशा से ही एक निश्चित प्राथमिकता रही है। इस दिशा में वेकोलि द्वारा समय-समय पर कई पहल किए गए। ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘स्वच्छ भारत’ जैसी मुहिम के माध्यम से सभी कर्मियों को हर जगह स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

वर्त्तमान में, दिनांक 02.10.2024 से 31.10.2024 तक जारी, भारत सरकार की ‘विशेष मुहिम – 4.0’ के अंतर्गत वेकोलि में स्वच्छता अभियान को नया आयाम दिया गया है। इस मुहिम में नियमित साफ-सफाई के साथ ही स्क्रैप डिस्पोजल, शिकायतों का निराकरण, अनावश्यक फाइलों का निपटान आदि कार्य तेजी से किए जा रहे है। इन प्रयासों का सकारात्मक परिणाम भी अब सामने आ रहा है।

इस विशेष मुहिम के अंतर्गत वेकोलि ने कुल 45 विभिन्न जगहों को स्क्रैप डिस्पोजल हेतु चिह्नित किया है। सभी जगहों पर शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में अब तक कुल 201 मिलियन टन स्क्रैप लोहा, 36750 लीटर अनावश्यक तेल, 10 पुराने टायर, 185 ड्रिल बिट, 400 पुराने ड्रम आदि का स्क्रैप डिस्पोजल किया गया है। कंपनी के कुल 19655 वर्ग फूट जगह की सफाई की गई तथा इस स्क्रैप के विक्रय से रु. 1 करोड़ 60 लाख की राशि अर्जित की है। इन सभी जगहों पर सफाई को बरक़रार रखने हेतु समुचित निर्देश भी दिए गए है। स्क्रैप डिस्पोजल के साथ कार्यालयों के सौंदर्यीकरण के भी प्रयास किए जा रहे है।

इस मुहिम के तहत फाइलों के निपटान का महत्वपूर्ण कार्य आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत लंबित फाइलों की समीक्षा कर उनपर समुचित कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान, काग़ज़ी फाइलों के साथ ही ई-ऑफिस की 3,200 से अधिक फाइलों की समीक्षा का लक्ष्य है। अब तक कुल 2560 फाइलों में उचित कार्यवाही कर निपटान किया गया है।

शिकायतों के निराकरण का कार्य भी इस मुहिम का महत्वपूर्ण भाग है। इस मुहिम के अंतर्गत वेकोलि में प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों पर कार्यवाही कर उनका निराकरण किया गया है। इस पहल की वजह से न्यूनतम शिकायतें ही कार्यवाही हेतु शेष है।

वेकोलि के इस कंपनी स्तरीय, सकारात्मक पहल से सभी कर्मियों में उत्साह है। कार्य में तेजी और आस-पास सफाई, स्पष्ट देखी जा सकती है। इस मुहिम से स्वच्छता संबंधी जागरूकता तो बढ़ी ही है साथ ही स्वच्छता का सिद्धांत कर्मियों के जीवन में अंतर्भूत होते हुए भी दिखाई पड़ रहा है। देश में स्वच्छता को आगे बढ़ने हेतु वेकोलि के प्रयास निश्चित ही सराहनीय है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रेबीज मुक्त नागपूर अंतर्गत २० हजार ३९२ श्वानांचे लसीकरण

Thu Oct 17 , 2024
– RabiesMuktNagpur:रेबीज विरुद्धच्या लढाईत गेम-चेंजिंग यश नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या मिशन रेबीजच्या सहकार्याने सुरू असलेल्या रेबीज मुक्त नागपूर (#RabiesMuktNagpur) मोहिमेला उत्तम प्रतिसाद मिळाला आहे. मगील सप्टेंबर महिन्यात राबविण्यात आलेल्या सामूहिक श्वान लसीकरण मोहिमेअंतर्गत २० हजार ३९२ श्वानांना रेबीज प्रतिबंधक लस देण्यात आली, विशेष म्हणजे, या मोहिमेच्या अवघ्या १५ दिवसांत १५ हजार श्वानांचे मूळ उद्दिष्ट ओलांडून २० हजार ३९२ श्वानांना रेबीज […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!