व्यंकटेश वृद्धाश्रम माहुली मे वेध प्रतिष्ठान की ओर से दिपोत्सव, दिपावली मिलन समारोह मनाया गया.
पारशिवनी :- ‘वेध’ प्रतिष्ठान नागपुर, ब्दारा जो मानवीय मूल्यों के साथ समग्र विकास की दृष्टि से छात्रों, शिक्षकों और समाज के लिए काम करता है, ऐसे दिवाली के अवसर पर पारशिवनी तालुका के माहुली गांव में वेंकटेश वृद्धाश्रम में वेध प्रतिष्ठान व्दारा गद्दे, तकिए और जलपान देकर वृद्ध के साथ दीपोत्सव – कार्यक्रम मनाया गया ।
विगत दस वर्षों से वेध संस्था प्रतिष्ठान द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अनेक शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है इसके साथ ही सामाजिक दायित्व के रूप में दीपोत्सव के अवसर पर वंचित, जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों के लिए ‘दीपोत्सव स्नेहानुबंध’ गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस वर्ष दिपोत्सव एक ऐसे ही जो बिना किसी सरकारी अनुदान के चल रहे है जिनमे पारशिवनी तालुका के माहुली मे वेंकटेश वृद्धाश्रम माहुली में आश्रम की आवश्यकता को पहचाना और वहां के बुजुर्गों के लिए गद्दे और तकिए उपलब्ध कराकर उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया गया
। इस वृद्धाश्रम में बुजुर्ग बेसहारा हैं और इस आश्रम के निदेशक अश्विन अंजीकर और उनकी पत्नी टीना अंजीकर उनकी सेवा तन मन धन से निरंतर कर रहे हैं। दीपावली के अवसर पर वेध प्रतिष्ठान परिवार ने जलपान कराकर उनकी खुशी में भाग लिया। आश्रम के निदेशक अश्विन अंजीकर ने वेध प्रतिष्ठान परिवार को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया। वेध फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. मनोहर नारंजे, उपाध्यक्ष वसंत गोमासे, सचिव खुशाल कापसे, कोषाध्यक्ष ओंकार पाटिल, डॉ. अश्विन किनारकर, कवि राजेश माहूरकर, प्रशांत बथे मुख्य रूप से उपस्थित थे। राजेंद्र टेकाडे, डॉ. कीर्ति पलटकर, धनंजय पकडे, मनीषा उइके, शंकर जीवनकर, वसंती गोमासे, अशोक बोरिकर, मनीषा चौधरी, सचिन चव्हाण, लीलाधर सोनवणे, शालिनी लोही, डॉ. शिल्पा सूर्यवंशी, वैशाली ठाकरे, सविता छत्रेश्वर , मारोती मुर्के, विनीत पद्मावर, वंदना राउत, घनश्याम भडांगे, प्रशांत वरहाडे द्वारा दिपोत्सव समारोह को सफलता मे सहकार्य प्रदान किया.