दिव्य निर्मलधाम में पढ़ाए जाएंगे वेद – शास्त्र

नागपुर :- विश्व जागृति मिशन नागपुर के तत्वावधान आचार्य सुधांशु महाराज की प्रेरणा से दिव्य निर्मल धाम सुराबर्डी अमरावती रोड में वेद, शास्त्र आदि की पढ़ाई व संस्कार देने के उद्देश्य से नि:शुल्क महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ आरंभ किया जाएगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं. इसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई पूर्णतः निःशुल्क होगी. विद्यार्थियों को आवास व भोजन की भी मुफ्त सुविधा दी जाएगी. आचार्यश्री का उद्देश्य बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ हमारे पारंपरिक संस्कारों से भी अवगत कराना व उनमें पारंगत बनाना है. भारत में प्राचीन काल से गुरुकुल में रहकर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती थी, जिससे वे एक श्रेष्ठ ज्ञानी, ऋषि, योद्धा, राजनीतिज्ञ, उद्योगपति, व्यापारी बनते थे और अपने संस्कारों से देश की उन्नति करते थे. आज भी अच्छे विद्यार्थियों का निर्माण करने के उद्देश्य से आचार्यश्री के संकल्पना से यह उपक्रम आरंभ किया जा रहा है. इस गुरुकुल में आगामी 1 जुलाई से कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के लिए बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. इसमें बच्चों को वर्तमान की आधुनिक शासकीय मान्यता प्राप्त शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत में वेद, पुराण, योग शास्त्र, व्याकरण, रामायण आदि का भी अध्ययन कराया जाएगा. इस नावीण्यपूर्ण उपक्रम को स्थापित करने के लिए आचार्यश्री की प्रेरणा से विश्व जागृति मिशन परिवार नागपुर के सभी भक्तगण प्रयास कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए आचार्य शिवदत्त (8329497511) धनराजजी जैन (9326263339) इनसे संपर्क किया जा सकता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अंबाझरी तलाव आणि नाग नदीशी संबंधित आपत्ती निवारण कामाची उपमुख्यमंत्र्यांकडून पाहणी

Sat May 25 , 2024
– दीर्घकालीन आणि तात्पुरत्या उपाययोजनांची घेतली माहिती नागपूर :- नागपूर महानगरपालिका, नागपूर सुधार प्रन्यास, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, सिंचन विभाग आणि महा मेट्रो या विभागांद्वारे अंबाझरी तलाव आणि नाग नदीसंदर्भात सुरू असलेल्या विविध आपत्ती निवारण कामांची पाहणी शुक्रवार दि. २४ मे रोजी राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी केली. यावेळी मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, सिंचन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com