नागपुर :- श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन टेेकड़ी रोड हनुमान मंदिर, गवलीपुरा, सीताबर्डी में किया गया है. इसकी तैयारियां आरंभ हो गई हैं.
हनुमान जन्म महोत्सव के दौरान मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें 31 मार्च को सुबह 11.15 को श्री अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा. 1 अप्रैल को श्री रामायण पाठ विराम व हवन, दोपहर 1.15 बजे रूद्राभिषेक, शाम को छप्पन भोग व रात्रि को सुंदर कांड होगा. 2 अप्रैल को दोपहर 4.15 बजे से महिला भजन, 3 अप्रैल को दोपहर में भजन व शाम को संगीतमय सुंदरकांड होगा. 4 अप्रैल को जागरण होगा. 5 अप्रैल को भजन संध्या. कार्यक्रम के मुख्य दिवस 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्म महोत्सव महाअभिषक प्रातः 5.15 को व 11.15 बजे महाआरती होगी. इसके पश्चात सभी श्रद्वालुओं में भव्य महाप्रसाद का वितरण होगा जो अविरत चलता रहेगा. इसकी तैयारियों में मंदिर कमेटी के सभी सदस्य प्रयास कर रहे हैं. मंदिर परिसर पर टेकड़ी रोड के मार्गों पर रोशनाई की जाएगी व मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. इस अवसर पर उपस्थिति की अपील श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से की गई है.