वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

– सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण,,!

वाडी :- सुजाता महिला मंडल द्वारा वाडी के वैभव नगर में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर बुद्ध जयंती पर्व मनाया गया।

सुजाता महिला मंडल द्वारा छात्राओं के विभिन्न प्रसुप्त गुणों जैसे लेखन कौशल, चित्रकला कौशल, गीत गायन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने भाग लिया और भारी प्रतिक्रिया दी। मुख्य अतिथि फूलों के गुलदस्ते और पौधे के साथ। पूर्व में उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना की गई.

नामदेवराव पाटिल और पीएसआई द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कल्पना काले ने लड़कियों को आत्म-सुरक्षा के बारे में बताया, जबकि नरेश कुमार चव्हाण ने हमेशा आयोजित होने वाले सामाजिक और विविधता कार्यक्रम के महत्व को समझाकर महिला समूह का उत्साह बढ़ाया।

प्रतियोगिता में पास हुए प्रतियोगी प्रतिभागियों रंजीत मेश्राम, अभय अनिल मेश्राम, संस्कृति तैलंग, स्पर्सिका बागडे, वृद्धा मुद्दमवार, मोसमी मेश्राम, अभिजीत झा, विद्या चौधरी को गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन कल्पना सरदार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उषा सहारा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैभव नगर के नागरिक शामिल हुए।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 63 प्रकरणांची नोंद, उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

Wed May 10 , 2023
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, ५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाई ची सुरुवात केली आहे. मंगळवारी (9) रोजी शोध पथकाने 63 प्रकरणांची नोंद करून 34900 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावर, फुटपाथवर कचरा टाकणारे, थुंकणारे, घाण करणारे, लघुशंका करणारे, प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!