महाराष्ट्र मे होगा वंदे भारत ट्रेन का निर्माण – पूर्व ZRUCC सदस्य डॉ. प्रवीण डबली के सुझावों को किया शामिल

नागपुर :- बजट में वित्त मंत्री ने अनेक घोषणाएं की। रेलवे के नए प्रकल्प के लिए 7500 करोड़ रुपए रखेंगे। जिसमें वंदे भारत ट्रेन निर्माण का कारखाना लातूर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो इस संबंध में 14 दिसंबर 2022 को पूर्व ZRUCC सदस्य डा. प्रवीण डबली ने नागपुर – बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर सुझाव दिया था की यदि 400 वंदे भारत ट्रेन समय पर चलानी है तो सिर्फ चेन्नई के कारखाने पर निर्भर नहीं रहते हुए महाराष्ट्र में अमरावती में वंदे भारत ट्रेन निर्माण का कारखाना स्थापित करें।

बजट में वित्त मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन निर्माण कार्य के लिए महाराष्ट्र के लातूर सहित हरियाणा के सोनीपत व उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोच फैक्ट्री निर्माण को मंजूरी दी है। डबली वित्त मंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है। अमरावती नही तो लातूर ही सही। महाराष्ट्र में तो कारखाना आया है।

ब्रॉडगेज मेट्रो को भी इस बजट में मंजूरी मिली है। बजट में ब्राडगेज मेट्रो का नाम बदल कर वंदे मेट्रो ट्रेन कर दिया गया है। जिससे इस ट्रेन के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद बढ़ी है। इस ब्रॉडगेज मेट्रो का सुझाव भी प्रवीण डबली ने 2014 नागपुर के सांसद नितिन गडकरी को दिया था। जिसमें कहा गया था की नागपुर शहर को आस पास के शहरों को जोड़ने के लिए व अप डाउन करने वाले नौकरी पेशा यात्रियों के लिए फास्ट पैसेंजर चलाई जाए। जिसे बाद में गड़करी ने ब्रॉडगेज मेट्रो नाम दिया। अब उसे 2023 के बजट में वंदे मेट्रो ट्रेन नाम दिया गया। ज्ञात हो की 2011-12 में ZRUCC सदस्य रहते हुए SECR के तत्कालीन महाप्रबंधक अरुणेद्रकुमार को भी इस तरह की शहरों को जोड़ने वाली मेट्रो की तर्ज पर ट्रेन चलने का प्रस्ताव डॉ. प्रवीण डबली ने दिया था।

बजट में इसे वंदे मेट्रो ट्रेन के नाम से शामिल कर इस सुझाव को एक तरह से मान लिया है। इस हेतु प्रवीण डबली ने रेल मंत्री व वित्त मंत्री का आभार माना है।

डबली ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है की ZRUCC व डीआरयूसीसी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उनके द्वारा दिए गए सुझाव भी अनुभव से लिए होते है। उपरोक्त निर्णय इसी बात का प्रमाण है।

डॉ. प्रवीण डबली ने भी बजट में रेल विकास संबंधी लिए गए निर्णयो का स्वागत किया है। आम आदमी की सुविधाओं का बजट बताया।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एक्सिस बँक कर्मचाऱ्याचा अपघाती मृत्यु

Thu Feb 2 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- स्थानिक नवीन कामठी पोलीस स्टेशन हद्दीत येणाऱ्या कामठी-कळमना मार्गावरील रणाळा परिसरातील एटीएम केंद्रासमोर 26 जानेवारीच्या रात्री 12 नंतर घडलेल्या अज्ञात इनोव्हा कार व दुचाकी अपघातात दुचाकीस्वार एक्सिस बँक कर्मचाऱ्याचा आज मध्यरात्री 3 दरम्यान नागपूरच्या न्यूरॉन हॉस्पिटलमध्ये उपचारदारम्यान मृत्यूशी झुंज देत अखेर दुर्दैवी मृत्यू झाला असून मृतक तरुणाचे नाव दुर्गेश शगुण पाल वय 28 वर्षे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!