असंगठित कामगार कांग्रेस की बैठक उत्साह पूर्वक संपन्न

नागपूर :-भारत जोड़ो यात्रा में सहभागिता के लिए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की बैठक देवडीया कांग्रेस भवन में आयोजित की गई थी । इसे संबोधित करने के लिए दिल्ली से राष्ट्रिय अध्यक्ष उदितराज, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सुनील शिंदे, प्रदेश अध्यक्ष बदरूज्जमां, राजखत्री व विदर्भ के सभी जिला प्रमुख उपस्थित थे ।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष व आमदार विकास ठाकरे के निर्देशानुसार असंगठित कामगार शहर अध्यक्ष युगल विदावत द्वारा कार्यक्रम को आयोजन किया गया था । कांग्रेस के कर्त्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के के पांडे को श्रद्धांजली अर्पित कर कार्यक्रम के प्रास्ताविक भाषण में विदावत ने जानकारी दी कि इस विंग से जुड़े करीब 450 कांग्रेसी सदस्य 16 से 18 तारीख तक यात्रा में रहेगें जिनके रहने/खाने की व्यवस्था आमदार विकास ठाकरे द्वारा की गई हैं । बद्ररुजमा ने अपने संबोधन में बताया कि विदर्भ से करीब करीब 3500 से 4000 लोग यात्रा में शामिल होंगे । अध्यक्षीय भाषण में उदित राज ने असंगठित मजदूरो को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे प्रपोगेंडा और बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया व यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के निर्देश दिये ।

इससे पूर्व एयर पोर्ट पर उदित राज की अगवानी बदरूजमा व विदावत ने की । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोकेश मेश्राम, गुड्डू नेताम, दिपक शिवनकर, करण ठाकुर, ने अथक प्रयास किया। डोंगरे, शहर सचिव विवेक निकोसे, यूथ कांग्रेस के वसीम खान, हर्षल दिवे, पंकज त्रिवेदी, दीपक ओझा, योगेश मसराम, मुकेश सिंदोरिया, दुर्गा लाहौरी, शमशेर सिंह व असंगठित क्षेत्र के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता इत्यादि ने प्रमुखता से भाग लिया । आभार प्रदर्शन सेवादल के पूर्व अध्यक्ष रामदास खोबरागड़े ने किया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

इतिहासाचे विद्रुपीकरण करणाऱ्या चित्रपटाला विरोध योग्यच - हेमंत पाटील

Sat Nov 12 , 2022
सुजान प्रेक्षकांकडून विरोधाची आवश्यकता मुंबई :- इतिहासाचे विद्रुपीकरण करीत त्याचे चित्रपटरुपातून केलेली मांडणी सध्याच्या काळातील मोठे आव्हान आहे. एक विशिष्ट विचारांने प्रेरित होवून वैचारिक दिशाभूल करण्याच्या अनुषंगाने केले जाणारे हे प्रयत्न अयोग्य असून सुजान नागरिकांनी, प्रेक्षकांनी याविरोधात उभे ठाकण्याची गरज आहे,असे मत इंडिया अगेन्स्ट करप्शनेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील यांनी ‘हर हर महादेव’ चित्रपटासंबंधी सुरू असलेल्या वादाच्या पार्श्वभूमीवर केले आहे. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com