राष्ट्रीय कांट्रेक्टर जोड़ो अभियान के तहत कुकड़े ले-आउट विद्यार्थी पवार समाज भवन में संपन्न

नागपूर :- राष्ट्रीय कांट्रेक्टर जोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार दिनांक 04 ऑगष्ट 2023 को मंथली मीटिंग कुकड़े ले-आउट विद्यार्थी पवार समाज भवन में संपन्न हुई आज के मीटिंग में सभी कांट्रेक्टर लेवर सभी का अच्छा रिस्पांस रहा और शुक्रवार के मीटिंग में यह तय हुआ कि पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण में ऑफिस खोलने का जो प्रपोजल था वह प्रपोजल को सहमति मिली और पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण में राष्ट्रीय कांट्रेक्टर यूनियन का ऑफिस खोलने का तय हुआ क्योंकि राष्ट्रीय कांटेक्ट यूनियन में जो लोग जुड़ रहे हैं वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ रहे हैं इसलिए हमारे पास नागपुर में एक ऑफिस था अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने की वजह से हम हर एरिया में ऑफिस की जरूरत पढ़ रही है इसलिए हमने चारों दिशाओं में ऑफिस खोलने का सभी की सहमति से यह प्रपोजल को सहमति मिली और आज के मीटिंग में यह तय हुआ कि 7 अगस्त के दिन हमारा राष्ट्रीय कांटेक्टर यूनियन शुरू किया गया था ।

इसलिए सभी कांटेक्टर भाइयों ने यह निर्णय लिया कि 7 अगस्त को हम राष्ट्रीय कांटेक्टर यूनियन दिवस को स्थापना दिवस के रूप में हम धूमधाम से मनाएंगे यह तय हुआ और साथ ही हमारे राष्ट्रीय कॉन्टैक्टर यूनियन के अध्यक्ष विजय पटले का जन्मदिन होने पर सभी कांट्रेक्टर भाई इस दिन को एक यादगार दिवस बनाएगे, आज की मीटिंग में आए हमारे कांटेक्टर भाई एवं हमारे साथी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पटले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टेकचंद रहागडाले राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गणेश बिसेन महाराष्ट्र अध्यक्ष अजय हरीनखेड़े उत्तर अध्यक्ष फेदूलाल  ठाकरे पूर्व अध्यक्ष -सचिन  बिसेन पश्चिम अध्यक्ष सुधाकर बूराडे। दक्षिण अध्यक्ष तिलक तुलसीकर, विनोद अजीत, कमल दास नागेश्वर, उत्तर महिला अध्यक्ष सुनीता पाचे, निर्मल कटरे, एवं महावीर बारोटिया, राजेंद्र क्षीरसागर, मंगेश बोपचे, पुनीत राहंगडाले, चेतन गजभिए, गजानन पटले, दीपक वरड, रमेश फरकुडे, संतोष बिसेन, स्वानील शिववंशी, संजीव वाघाडे, आकाश अरिरवार, जगतलाल नागेश्वर, बबलू लिल्हारे, रमेश सोनुबररो, चेतन साहू, भजन रिनायत, अशोक लांजेवर, मनोज मनमोड़े, पीतम चौधरी, मंगेश बोपचे, मंगेश सोनी, रोशन टंडन,  परमेश्वर कटरे आदि उपस्थित थे एवं समस्त पदाधिकारी आज की मीटिंग में उपस्थित रहे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पेटंट फेस्टला अभूतपूर्व प्रतिसाद , ६५० पेक्षा अधिक प्रवेशिका

Sun Aug 6 , 2023
नागपूर :- विदर्भ आणि नागपुरात कल्पनांचा, सर्जनशीलतेचा, अविष्काराचा दुष्काळ नाही हे पुन्हा एकदा स्पष्ट झाले आहे. ‘व्हिजन नेक्स्ट’च्या वतीने, राज्यात पहिल्यांदाच आयोजित केलेल्या पेटंट फेस्टला अभूतपूर्व प्रतिसाद मिळाला असून साडेसहाशेहून अधिक प्रवेशिका प्राप्त झाल्या आहेत. वैदर्भीयांच्या कल्पकतेला संधी देण्यासाठी ‘व्हिजन नेक्स्ट’ने पेटंट फेस्ट या महोत्सवाचे आयोजन केले आहे. ज्यांना पेटंट मिळाले त्यांच्यासाठी ‘पेटंट फेस्ट’ आणि ज्यांच्याकडे वैशिष्टपूर्ण कल्पना आहेत, ज्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com