डब्ल्यूसीएल की दो खदानों को स्टार रेटिंग अचीवर्स पुरस्कार से नवाज़ा गया

नागपूर :- कोयला मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए डब्ल्यूसीएल की अदासा यूजी टू ओसी तथा वर्ष 2020-21 के लिए मूँगोली खदान को स्टार रेटिंग अचीवर्स पुरस्कार से नवाजा गया है। उक्त अवार्ड कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के करकमलों से नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किए गए।

डब्ल्यूसीएल की ओर से सीएमडी मनोज कुमार तथा नागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुनील कुमार एवं वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभाश चंद्र सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किए।

इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा, अपर सचिव  एम नागराजू तथा कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की विशिष्ट उपस्थिति रही।

सीएमडी मनोज कुमार ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम- डब्ल्यूसीएल को दिया तथा सभी को बधाई दी।

ज्ञात हो की कोयला मंत्रालय द्वारा कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को सात व्यापक मॉड्यूलों “खनन प्रचालन, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी एवं बेस्ट प्रैक्टिस का समावेश, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन, श्रमिक संबंधित अनुपालन और सुरक्षा एवं संरक्षण के आधार पर देश भर की सरकारी एवं निजी क्षेत्रों की कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को स्टार रेटिंग दी जाती है। प्रत्येक खदान की उपलब्धियों का समग्र रूप से मूल्यांकन करते हुए, स्टार रेटिंग फाइव स्टार से नो स्टार तक के स्तर पर प्रदान की जाती है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डीपीएस मिहान ने जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

Fri Dec 22 , 2023
नागपूर :-गणित के विभिन्न क्षेत्रों और इसकी शाखाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को डीपीएस मिहान में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। छात्रों में समस्या समाधान, तार्किक सोच, आलोचनात्मक विश्लेषण और तर्क कौशल विकसित करने के लिए विभिन्न गणितीय गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कक्षा I- VIII के लिए विषय […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com