प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के स्वप्न को साकार करने के लिए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ एक अहम बैठक कर सहकारिता क्षेत्र के लिए कई अहम निर्णय लिए

मौजूदा थोक पेट्रोल / डीज़ल डीलरशिप लाइसेंसधारी पैक्स (PACS) को रिटेल आउटलेट में बदलने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सहमति दी, इससे पैक्स मजबूत होंगे और इनसे जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी

नए पेट्रोल / डीजल डीलरशिप आवंटन में पैक्स को प्राथमिकता देने का निर्णय, अब पैक्स को भी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिल सकेगी, इसके लिए पैक्स की पात्रता को मंज़ूरी मिली

इथेनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम के तहत सहकारी चीनी मिलों को इथेनॉल खरीद के लिए अन्य निजी कंपनियों के अनुरूप प्राथमिकता दिए जाने पर सहमति

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र का व्याप्त बढ़ाने और इसे मज़बूती प्रदान करने के लिए निरंतर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया

नई दिल्ली :-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के स्वप्न को साकार करने के लिए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय इस क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ एक अहम बैठक कर सहकारिता क्षेत्र के लिए कई अहम निर्णय लिए।

पैक्स को सशक्त करने के उद्देश्य से मौजूदा थोक पेट्रोल / डीज़ल डीलरशिप लाइसेंसधारी पैक्स (PACS) को रिटेल आउटलेट में बदलने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सहमति दे दी है। इसके तहत मौजूदा पैक्स को अपने थोक उपभोक्ता पंपों को रिटेल आउटलेट में बदलने के लिए एक बार विकल्प दिया जाएगा।

सहकारिता मंत्रालय की पहल पर देश में पैक्स (PACS) तथा सहकारी चीनी मिलों के सुदृढीकरण हेतु पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कई कदम उठाए हैं। देश में सहकारिता आंदोलन को मज़बूत करने के लिए नए पेट्रोल / डीजल डीलरशिप के आवंटन में पैक्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही अब पैक्स को भी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिल सकेगी, इसके लिए पैक्स की पात्रता को मंज़ूरी मिल गई है। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में सहकारी चीनी मिलों को प्रोत्साहन देने के लिए उनके द्वारा उत्पादित इथेनॉल खरीद के लिए भी प्राथमिकता देने को सहमति दी गई और इथेनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय सुनिश्चित करेगा कि सहकारी चीनी मिलों को इथेनॉल खरीद के लिए अन्य निजी कंपनियों के अनुरूप प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा अब PACS स्वयं भी खुदरा आउटलेट का संचालन कर सकेंगे।

पेट्रोलियम मंत्रालय एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए पैक्स को पात्र बनाने के लिए नियमों में बदलाव भी करेगा और नए पेट्रोल / डीजल डीलरशिप के आवंटन में पैक्स को स्वतंत्रता सेनानी तथा स्पोर्ट्स कोटे के साथ कंबाइंड केटेगरी 2 (CC 2) श्रेणी में रखा जाएगा।

देश में सहकारिता आंदोलन को गति प्रदान करने की दिशा में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय ने प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों (पैक्स) को मज़बूत करने के लिए कई और महत्वपूर्ण कदम भी उठाये हैं। पैक्स के लिए मॉडल बायलॉज़ बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से देशभर की लगभग 1 लाख पैक्स ग्रामीण आर्थिक विकास का आधार बन सकेंगी और 25 से भी अधिक विभिन्न गतिविधियों के ज़रिए देश के 13 करोड़ से भी अधिक किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी।

इसके अलावा, पैक्स के हाथ मज़बूत करने के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा पैक्स के कम्प्यूटरीकरण की केन्द्रीय प्रायोजित योजना चलाई जा रही है, जिससे पैक्स एक कॉमन नेश्नल सॉफ्टवेयर के माध्यम से नाबार्ड से जुड़ पाएंगी। इसके साथ ही, सहकारिता मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नाबार्ड और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता भी किया है, जिसके तहत सीएससी की 300 से भी अधिक ई-सेवाओं को पैक्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता तक पहुँचाया जा सकेगा।

सहकारिता मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों में सभी पंचायतों/गाँवों में 2 लाख बहुद्देशीय पैक्स व प्राथमिक डेयरी/मत्स्यपालन सहकारी समितियाँ स्थापित करने का भी लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही, जेम (GEM) पोर्टल पर सहकारी समितियों को खरीददार के रूप में शामिल किया गया है और पैक्स के स्तर पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का विकेंद्रीकरण भी किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय द्वारा उठाये जा रहे क़दम पैक्स को मज़बूत बनाने के साथ-साथ उनके बहुउद्देशीय आर्थिक इकाइयां बनने का रास्ता भी प्रशस्त करेंगे, जिससे देश के करोड़ों किसानों की आय में वृद्धि होगी। श्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र का व्याप्त बढ़ाने और इसे मज़बूती प्रदान करने के लिए निरंतर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कोयला मंत्रालय ने खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के सातवें दौर के लिए बोली-पूर्व बैठक आयोजित की

Thu Apr 13 , 2023
नई दिल्ली :- कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च, 2023 को शुरू हुई कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 7वें दौर के तहत नीलामी के लिए प्रस्‍तुत की गई कोयला खदानों के लिए आज यहां बोली-पूर्व बैठक आयोजित की। बोली-पूर्व बैठक की अध्यक्षता एम नागाराजू, अपर सचिव और नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय ने की और इसमें 50 से भी अधिक कंपनियों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com