तिरोडा पुलिस ने 13 अवैध शराब अड्डों पर मारा छापा

अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी 

गोंदिया – गोंदिया जिला के तिरोड पुलिस ठाणा अंतर्गत बकरी ईद एवं आषाढ़ी एकादशी त्योहार को सुकून अमन से मनाये इसके चलते 13 अवैध शराब अड्डों पर छापा मारकर अवैध महुआ के साथ अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी कुल किमत 10 लाख 17 हजार 650 रु आंकी जा रही है।

यह शराब तिरोडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव  मुंडीकोटा नवेगाव खुर्द , यडमाकोटा मनोरा,  से छापे मारी में प्राप्त हुई है । यह कारवाई प्रमोद मडामे (Dysp) के मागदर्शन मे पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी तथा पुलिस कर्मचारियों ने की है।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com