नागपूर :- मोदी सरकार का यह बजट अत्यंत साहसी एवं मध्यमवर्गीय व्यवसायी एवं नौकरीपेशा जन को सहुलियत और राहत देने वाला है। प्रधानमंत्री आवास हेतु 78 हजार करोड़ का प्रावधान गरीबी रेखा के व्यक्ति को उसका स्वयं का घर का सपना सत्य करने में कारगर रहेगा। रेल का बजेट 65 करोड़ से बढ़ा है। आयकर की Slab में बडा बदलाव है।
राष्ट्रीय महामार्ग के प्रावधान में वुद्धि की है ये गतिशील बजट।
विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था की दिशा में अग्रसर होता यह बजट……