झंकार महिला मंडल का कार्य सराहनीय – विमला प्रसाद

– डब्ल्यूसीएल के झंकार महिला मंडल के गामिनी ड्राइविंग स्कूल का समापन समारोह संपन्न

नागपूर :- कोल इंडिया लिमिटेड की प्रथम महिला, कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (CILOWS) की अध्यक्षा विमला प्रसाद ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के झंकार महिला मंडल के सामाजिक गतिविधियों कि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कामयाबी के साथ झंकार महिला मंडल का कार्य सराहनीय है। विमला प्रसाद दिनांक : 22.03.2025 को नागपुर में आयोजित झंकार महिला मंडल के “गामिनी ड्राइविंग स्कूल फॉर विमेन” के ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और लर्नर्स लाइसेंस का वितरण किया।

विमला प्रसाद ने कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में गामिनी ड्राइविंग स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने परिवहन क्षेत्र में समान अवसर पैदा करने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया।

प्रारंभ में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा आभा द्विवेदी ने झंकार महिला मंडल के कार्यों का विवरण साझा किया। आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में झंकार महिला मंडल द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (CILOWS) तथा झंकार महिला मंडल के सभी सम्मानित उपाध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के दौरान, गामिनी ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रेरक यात्रा को साझा करते हुए, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, वित्तीय नियोजन, कंप्यूटर कौशल और संचार कौशल के साथ-साथ आवश्यक ड्राइविंग कौशल प्राप्त करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।

झंकार महिला मंडल के इस कार्यक्रम ने प्रशिक्षु महिलाओं को न केवल व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया, बल्कि आत्मविश्वास भी जगाया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ये महिलाएँ रोजगार और गतिशीलता के लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है की, भविष्य में भी ‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग सहायता और नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करेगा। साथ ही इस पहल के अंतर्गत कैब सेवाओं, लॉजिस्टिक्स और निजी परिवहन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की खोज पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

आपल्या मनातील राम-रावणाच्या युद्धात रामच जिंकावा, ही गायत्री परिवाराची शिकवण - आमदार सुधीर मुनगंटीवार यांनी सांगितली गायत्री परिवारची महती

Mon Mar 24 , 2025
– उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे म्हणाले, ‘चांगल्या कामांत सुधीर मुनगंटीवार नेहमी पुढे’ – गायत्री परिवारतर्फे मुंबईत दिव्य अखंड दीप शताब्दी सोहळा चंद्रपूर :- गायत्री परिवारातर्फे आज प्रज्वलित करण्यात आलेल्या दिव्यांच्या उजेडाने आपल्या आयुष्यातील अंधःकार निश्चितच नाहीसा होईल, असा मला विश्वास आहे. मनामध्ये रोज होणाऱ्या राम आणि रावणाच्या युद्धात केवळ रामच विजयी झाला पाहिजे ही गायत्री परिवाराची शिकवण राष्ट्रनिर्माणासाठी कायमच लाभदायक ठरली […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!