आदिवासी महिला बचत गट की महिला प्रशिक्षण शिविर और वस्तु प्रदर्शन कार्यक्रम कोलितमारा वन कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ।

परशिवनी :-  पेंच टाइगर रिजर्व, नागपुर और पेंच फाउंडेशन किरण फाउंडेशन, नागपुर और सर जे.जे. कला विद्यालय, व्दारा संयुक्त रूप से कोलितमारा आदिवासी महिलाओं के बचत गट पारशिवनी तालुका की आदिवासी क्षेत्र में कलात्मक वस्तुओं का प्रशिक्षण और प्रदर्शनी पेंच टाइगर प्रोजेक्ट, नागपुर और पेंच फाउंडेशन द्वारा किरण फाउंडेशन, नागपुर और सर जे.जे. कला विद्यालय, मुंबई के संकाय और उनके छात्रों, पर्यटन परिसर, कोलितमारा के सहयोग से 21 सितंबर, 2021 से 23 सितंबर, 2022 तक आदिवासी महिला स्वयं सहायता बचत गट मे गाव कोलितमारा, मैकेपार, और सुरेरा आदि गावो की महिलाओ को कलात्मक वस्तु बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बांस, मिट्टी, बीज और अन्य प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सामग्री के साथ-साथ आसानी से उपलब्ध होने वाली पत्तियों और फूलों से कपड़े की थैलियों (प्राकृतिक रंगद्रव्य) पर रंग छाप बनाना, कपड़े आदि से विभिन्न आकर्षक आभूषण बना ने का महिलाओ को प्रशिक्षण किया गया ।वन पर्यटन परिसर, कोलितमारा में प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में 24 सितंबर 2022 को वन पर्यटन परिसर, कोलितमारा पारशिवनी में प्रशिक्षण में बचत गट की आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. रवींद्र ठाकरे, (अपर कमिश्नर, आदिवासी विभाग ट्राइबल डिवीजन, नागपुर) द्वारा किया गया था।

साथ ही उक्त प्रदर्शनी ज्योत्सना रवींद्र ठाकरे, जयश्री और हाडे, (अध्यक्ष, किरण फाउंडेशन ट्रस्ट नागपुर),  नितिन पाटिल, प्रोफेसर (सर जे जे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई) सर जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई के छात्र मौजूद थे।

इस समय  रवींद्र ठाकरे, अपर कमिश्नर, आदीवासी विभाग ट्राइबल डिवीजन, नागपुर ने आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाई गई विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का निरीक्षण किया और उनकी सराहना की। साथ ही उपस्थित महिला बचत गट स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उक्त वस्तुओं के विपणन एवं भविष्य में अन्य संबंधित मामलों के बारे में मार्गदर्शन किया। किरण फाउंडेशन ट्रस्ट, नागपुर की ओर से रवींद्र ठाकरे, अपर आयुक्त, आदिवासी विभाग आदिवासी संभाग, नागपुर ने शासकीय माध्यमिक आदिवासी आश्रम स्कूल, कोलितमारा के छात्रों को पेंटिंग सामग्री वितरित की। साथ ही प्रो. नितिन पाटिल, सर जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई ने पेंटिंग पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। उक्त प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व, नागपुर की निदेशक एवं वन संरक्षक ए. द्वारा किया गया था। श्रीलक्ष्मी, के साथ ही पेंच टाइगर रिजर्व, नागपुर के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला और  किरण पाटिल, सहायक वन संरक्षक, पेंच टाइगर रिजर्व, नागपुर के मार्गदर्शन में, इसे वन रेंज अधिकारी, पश्चिम पेंच और किरण फाउंडेशन ट्रस्ट, नागपुर के माध्यम से लागू किया गया था।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महात्मा गांधी जयंती निमित्त शहरातील कत्तलखाने बंद

Thu Sep 29 , 2022
नागपूर :- “महात्मा गांधी जयंती” दिनानिमित्त शहरातील कत्तलखाने तसेच मांस विक्रीची दुकाने बंद ठेवण्याबाबत महाराष्ट्र शासन जीइएन – 1087/1286/सीआर-93/87/नवि/10, दिनांक 22 एप्रिल 1987 नुसार रविवार दिनांक 02 ऑक्टोंबर, 2022 ला “महात्मा गांधी जयंती” दिनानिमित्त नागपूर महानगरपालिका हद्दीतील सर्व कत्तलखाने व मांस विक्रीची दुकाने बंद राहतील. या संदर्भातील आदेश उपायुक्त तथा संचालक घनकचरा व्यवस्थापन डॉ.गजेन्द्र महल्ले यांनी निर्गमीत केले आहे. या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com