नागपूर :-पिछले कुछ सालों में सरकार ने व्यापारियों को बहुत कुछ दिया मगर अभी भी व्यापारी कई बातों को लेकर चिंतित है। सरकार की तरफ आशा भरी नजरों से, उम्मीद के साथ देख रहे हैं। हिंगना बालाजी नगर में टिम कैट नागपुर के वरिष्ठ उपाध्याय, नागपुर चिल्लर किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष, समाज के वरिष्ठ व्यापारी प्रभाकर देशमुख के निवास स्थान पर व्यापारियों का और महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, आमदार समीर मेघे आमदार सुधीर कोहले आदि राजनेताओं का संपर्क कार्यक्रम में बी सी भरतीया राष्ट्रीय अध्यक्ष कैट बोल रहे थे।
भरतीया ने बताया कि एमएसएमई में आदरणीय नीतीन गडकरी के कारण व्यापारियों को उसकी परिभाषा में सम्मिलित किया गया। करोना काल में भी सरकार से बहुत मदद मिली है। समृद्धि मार्ग के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र से व्यापार जुड़ गया है। ऐसी अनेक बातें भरतीया ने उपस्थित व्यापारियों को बताया। इन नेताओं के आगे व्यापारियों की बात रखते हुए उन्होंने बताया कि अभी नाग नाले में आई बाढ़ के कारण व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया की नुकसान के आकलन की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई मगर मुआवजा जल्द से जल्द मिले इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए ऐसा निवेदन भरतिया ने किया।
महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आश्वासत किया कि सारी बातों पर तुरंत कार्रवाई होगी और नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी। इससे पहले सभी नेताओं ने माताश्री कमला देशमुख को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, आमदार समीर मेघे, सुधीर कोहले आदि नेताओं का स्वागत सत्कार व्यापारियों ने किया। देशमुख परिवार के सभी भाइयों और सदस्यों ने भी स्वागत किया। महिलाओं ने अपनी बात रखी और स्वागत किया। अध्यक्ष रविंद्र जैन के नेतृत्व में हिंगना व्यापारी संघ के लोगों ने भी सत्कार किया।
इस मौके पर प्रमुखता से उपस्थित थे अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल संदेश समूह , किशोर धाराशिवकर, राजकुमार गुप्ता,ज्योति अवस्थी, अरविंद अवस्थी आदि अनेक नेता उपस्थित थे ।