नागपुर :- नागपुर को गड्ढों के शहर के रूप में पहचान मिल रही है। इनमें से प्रत्येक पांचपावली पुल पर हमारे पास आता है। यहां से गुजरने वाला हर मोटर चालक घोड़े की सवारी करने जैसा महसूस करता है। इस पुल के गड्ढे कुछ हद तक भर जाते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में ये फिर से गड्ढों के रूप में देखने को मिल जाते हैं। इस बारे में राहगीरों से बात की तो वह भी इस पुल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।ताकि इस पुल का भविष्य भी बदल सके और पूरे पुल को डामरीकृत और गड्ढा मुक्त किया जा सके। वहां से गुजरने वाले यात्री एक-दूसरे से पूछते हैं, “यहां पर मोदी जी कब आएंगे”। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से रेलवे स्टेशन के सामने का पुल पूरी तरह से ठीक होकर गड्ढा मुक्त हो गया है। हर कोई ऐसे गड्ढों से निजात पाने का इंतजार कर रहा है। डॉ. प्रवीण डबली ने प्रशासन से निवेदन है की वे इस पुलिया की सड़क का पूर्ण डांबरीकरण कर गड्ढों से निजाद दिलाएं। ताकि शहर वासियों की कमर व गर्दन दर्द की समस्या से बच जाए।
-प्रवीण डबली