नागपुर :- महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आज यहां संपन्न हुई। बैठक मुख्यमंत्री के शासकीय निवास ‘रामगिरि’ में आयोजित की गई।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मंत्रिमंडल में नवनियुक्त सदस्य मंत्री, राज्यमंत्री उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में राज्य के पूर्व राज्यपाल एस. एम. कृष्णा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंत्रिपरिषद ने शोक प्रस्ताव पारित किया।