नागपूर :-भारत के अमृतकाल का पहला बजट शेयर बाजार के लिए काफी सकारात्मक है. सरकार ने एक तरफ कैपिटल एक्सपेंडिचर में खर्च 33% बढ़ाकर 10.5. लाख करोड़ rs. किया है तथा रेलवे पर कैपिटल एक्सपेंडिचर 2.4 लाख करोड़ rs. किया है वही सब्सिडी पर खर्च कम किया है. यह कदम इकोनॉमी के पहियों को गति देंगा.
7% के जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य व इन सब के बाद भी फिस्कल डेफिसिट का 6% के नीचे रहना तथा कैपिटल गेन टेक्स में कोई फेरबदल न करना व नए टैक्स रेजीम को लुभावना बनाते हुए टैक्सपेयर को आंशिक राहत देना बाजार को भा रहा है.
बड़े बैंक, Consumption, मैन्युफैक्चरिंग थीम, कैपिटल गुड्स के स्टॉक्स के लिए बजट फायदेमंद है.
प्रतीक प्रमोद बागड़ी , नागपुर
शेयर्स ब्रोकर एवं वित्तीय सलाहकार