नागपुर – सेंट्रल इंडिया गुप ऑफ इंस्टीटयुशन लोणारा मे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नागपुर मेहमुदा शिक्षण एंव महीला ग्रामीण विकास बहुउद्देशिय संस्था द्वारा संचालीत सेंट्रल इंडिया गुप ऑफ इंस्टीटयुशन मे 76 वा स्वंतत्रता दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी डॉ. आर. मुरूगेस्वरन (डेप्युटी डायरेक्टर नॅशनल मेडीसीनल प्लांट बोर्ड न्यु दिल्ली), पुर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद, सहाय्यक पोलिस निरिक्षक नागपूर संदिप बघेल, डॉ. अझीझ खान(डायरेक्टर ऑफ क्रीसेन्ट हॉस्पीटल). अशफाक अहमद (आरकीटेक्चर) डॉ. ओवेस हसन. डॉ. दानीश खान, अतुल कोटेचा अध्यक्ष महाराष्ट्र कॉग्रेस व्यापार एवं उद्योग सेल,गुलाबराव भोयर, डॉ. एस. एम. राजन, तुषार मेश्राम आदि उपस्थित थे.
इस साल स्वतंत्रता की, 76 वी वर्षगाठ अमृत महोत्सव पर्व पुरे देश मे मनाया गया। समारोह की थीम नेशन फस्ट-ऑलवेज फस्ट रखी गई है। प्रमुख अतिथी के हाथो ध्वजारोहन कर राष्ट्रगीत का गायन तथा झेंडे को सलामी दी गयी। छात्रो ने देशभक्ती गीत गायन तथा नृत्य प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम मे मेधावी छात्रोका सत्कार तथा मान्यवरों के हाथो वृक्षारोपन किया गया।
डॉ. आर. मुरूगेस्वरन इन्होने अपने भाषन मे मेडीसीनल प्लान्ट के बारेमे जानकारी दी तथा छ़ात्रो के लिए कार्यशाला, सेमिनार तथा अनुसंधान आदी कार्यक्रमो द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए योगदान देने के लिए कहां। ये दिन राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और निष्ठा दिखाने का दिन है। इस पावन अवसर पर युवा पिढी को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करना है। हर भारतीयोने जातीयवाद से बाहर निकलकर राष्ट्र के प्रति आदर्श की नयी पीढी निर्माण करनी चाहीए। सामाजिक दायीत्व को देखते हुए आत्मचिंतन करके देशको सर्मपीत करना चाहीए।
डॉ. अझीझ खान इन्होने अपने भाषन मे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए छात्रों को अपने देशको आगे बढाने के लिए हर मुमकीन प्रयास करना चाहीए तथा अपनी जीम्मेदारी निभानी चाहीए। देश की समस्यांओ पर चिंतन कर उनके समाधान हेतु अपना योगदान देना चाहीए।
डॉ. ओवेस हसन इन्होने छात्रोंको मार्गदशन करते हुए अपने भारत देशमे चाहे वो किसान का बेटा हो या मजदुर का अपने मेहनत से उच्च पद पर जा सकता है । कडी मेहनत से ओ अपने मुकाम पर पोहचकर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकता है।
डॉ. अनिस अहमद इन्होने छात्रों को स्वतंत्रता दिन की बधाई देते हुए संस्था मे चल रहे विभीन्न कोर्सेस के बारेमे बताया सरकार कि कौशल्य विकास योजनाओ से अवगत कराया । उन्होने बताया की, हमारे संस्था का उद्देश प्रशिक्षण पर आधारीत पाठयक्रम द्वारा छांत्रो को भविष्य के लिए तयार करना ।
अल्पसंख्याक छांत्रोको स्कॉलरशिपका लाभ उठाने तथा एम.पी.एस.सी, यु.पी.एस.सी परीक्षांओ की तैयारी करने का आव्हान किया ।
डॉ. एस. एम. राजन इन्होने अपने भाषन मे स्वातंत्र संग्राममे आहुती देने वाले क्रान्तीकारकको संन्मान देते हुए अपने भाषण मे कहा की, स्वतत्रता दिवस केवल एक दिन विशेष नही बल्की असंख्य स्वतंत्रता सेनानीयो के प्रति हमारे सन्मानको प्रदर्शित करने का जरीया है।
इस अवसर पर डॉ, रवी कलसाईत सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी मदनकुमार कडवे प्राचार्य सेंट्रल इंडिया इन्स्टिटयुट ऑफ फार्मसी, स्वाती बोधनकर, डॉ. स्वाती राऊत, प्राचार्या सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, डॉ. सिमा चिखले, प्राचार्या सेंट्रल इंडिया वुमेंस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन डॉ. यास्मीन सिद्धीकी प्राचार्या सेंट्रल इंडिया अध्यापक विद्यालय, डॉ. शबाना अंजुम प्राचार्या सेंट्रल इंडिया ज्युनियर कॉलेज, तथा छात्र उपस्थित थे ।
सेंट्रल इंडिया गुप ऑफ इंस्टीटयुशन मे आझादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com