– ऊर्जावान नागपुर जिले के पालकमंत्री के जिले के हिंगणा विस क्षेत्र अंतर्गत मामला
नागपुर :- हिंगणा विधानसभा अंतर्गत गोधनी रेलवे टी पॉइंट से चक्कीखापा ग्राम तक की सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी,इससे पहले वर्षो पूर्व एक बार निर्माण हुआ था,इसके बाद जब जब पालकमंत्री भोसला मिल्ट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आते थे तब इस सड़क की मरम्मत हो जाया करती थी.अब जब काफी मशक्कत बाद इस सड़क का पुनर्निर्माण की बारी आई तो तय साढ़े 3 किलोमीटर में से ढाई किलो मीटर सड़क का निर्माण किया गया।
पिछले वर्ष जब टेंडर निकाला गया था तब टेंडर शर्त के अनुसार बोखारा टी प्वाइंट से चक्की खापा गांव तक अर्थात साढ़े 3 किलो मीटर सड़क का निर्माण करना था। जबकि याद रहे कि कुछ माह पहले निकम नामक ठेकेदार कंपनी ने बोखारा टी प्वाइंट से गोधनी रेलवे टी प्वाइंट तक गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कर चुकी थी,दूसरी ओर चक्की खापा ग्रामपंचायत की ओर से लगभग आधा किलोमीटर का सीमेंट सड़क निर्माण किया गया है। अर्थात तय मार्ग में से लगभग 1 किलोमीटर का मार्ग पहले से ही तैयार था,बाद में इस मार्ग का काम गोधनी रेलवे टी प्वाइंट से भोसला मिल्ट्री स्कूल के पहले तक ही निर्माण किया गया,वह भी लगभग ढाई किलोमीटर। भोसला मिलिट्री स्कूल से सीमेंट सड़क का काम अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है,इसके बावजूद सड़क के ठेकेदार सह इस क्षेत्र में भाजपा के नाम की नेतागिरी करने वाले सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा कर रहे है।
क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने सवाल खड़ा किया तो ठेकेदार कंपनी से जुड़े अभियंता/सुपरवाइजर और भाजपा के नाम पर मलाई खाने की जुगत लगाने वाले कहते फिर रहे जहां शिकायत करनी हो करें,स्थानीय विधायक,स्थानीय सांसद,स्थानीय पालक मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है ,क्या यही स्वच्छ प्रशासन का नमूना है या फिर अंधेर गर्दी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
समय रहते चक्की खापा ग्रामपंचायत,पंचायत समिति,जिला परिषद्,जिलाधिकारी कार्यालय सह स्थानीय विधायक और पालकमंत्री ने उक्त मामले की तहकीकात कर निष्पक्ष जनहितार्थ निर्णय नहीं लिया तो जल्द ही स्थानीय जागरूक नागरिकों का शिष्टमंडल जनहित में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए बाध्य हो जाएगा,जिसके जिम्मेदार उक्त सभी सम्बंधित प्रशासन होंगे।