नागपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य बुकिंग और पीआरएस कार्यालय का अस्थायी स्थानांतरण

नागपूर :- नागपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत, पश्चिमी दिशा में स्थित मुख्य बुकिंग-कम-पीआरएस कार्यालय को अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। यह नया अस्थायी कार्यालय 18 दिसंबर 2024 को मध्यरात्रि 00:00 बजे से संचालन में आएगा।

नया कार्यालय प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मुंबई छोर के पास, डोम एरिया (द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय) में स्थित होगा, जो एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज के पास है। यह अस्थायी स्थान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मुंबई छोर की ओर लगभग 200 मीटर की दूरी पर है। यात्री यहां बिना किसी बाधा के अनारक्षित और आरक्षण टिकट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन परिसर में प्रमुख स्थानों पर आवश्यक दिशा सूचक संकेत लगाए गए हैं। साथ ही, एक समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जो यात्रियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा।

यह स्थानांतरण अस्थायी है और नागपुर रेलवे स्टेशन के व्यापक पुनर्विकास को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है। पुनर्विकास परियोजना का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना और यात्री सुविधाओं को बेहतर करना है।

सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखें और नई जगह से टिकट सेवाओं का लाभ उठाएं। पुनर्विकास कार्यों के दौरान सहयोग और समझदारी के लिए यात्रियों का धन्यवाद।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आज अल्पसंख्यांक अधिकार दिवस

Wed Dec 18 , 2024
नागपुर :- राज्य में बुधवार 18 december 2024 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जायेगा. महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को जिला स्तर पर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने के निर्देश दिए है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे जिया खान ने कहा की सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है की अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर शासकीय कार्यक्रम आयोजित कर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!