वाडी नगर परिषद का कर संग्रह अभियान शुरू

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी 

होटल और कंपनी से 25 लाख टैक्स वसूला

कर संग्रह के लिए विशेष अभियान, नागरिक सहयोग करें

 वाडी :- वाडी नगर परिषद प्रशासन द्वारा लंबित संपत्ति कर की वसूली के उद्देश्य से मंगलवार से विशेष कर संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है. अतिदेय संपत्ति स्वामियों को कार्यवाही से बचाने के लिए जल्द से जल्द संपत्ति कर का भुगतान करें, वाडी नप के मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख ने कहा है। टीम ने मंगलवार को चेक और कैश के जरिए एमआईडीसी से 25 लाख की टैक्स वसूली की है.

वाडी नगर परिषद ने नागरिकों की सुविधा के लिए घर-घर पहुंचकर बकाया कर वसूली के लिए विशेष टीम गठित की है. नगर परिषद उपमुख्याधिकारी रत्नमाला फटिंग के नेतृत्व में कर संग्रह दल में कर निरीक्षक प्राची लांजेवार, पल्लवी हुमाने, अशोक बोकाडे, योगेश जागीरदार, रमेश कोकाटे, मनोहर वानखेड़े, कमलेश तिजारे, चेतन तुरंकर, भीमराव जसुतकर, गौरव गाणार, प्रतीक्षा पाटिल,सुषमा भालेकर शामिल थे၊उक्त संग्रह टीम संपत्ति कर की वसूली करेगी। मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख ने वाडी नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक से अपील की कि वे सीमाओं के भीतर बने मकानों एवं संपत्ति स्वामियों के पास जाकर उनके लंबित संपत्ति कर का भुगतान करें तथा नगर परिषद द्वारा की जा रही कार्यवाही से निजात दिलायें एसा व्यक्त किया है। वसूली कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को कई सवालों का सामना करना पड़ा.कर वसूली टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस अमलदार दिनेश तंदूळकर और महिला पुलिस अधिकारी इंदु कंडियाल मौजूद थीं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘आरे’ वसाहतीचा कायापालट करण्यासंदर्भात कार्यवाही करावी - पशुसंवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील

Tue Feb 7 , 2023
मुंबई : ‘आरे’ दुग्धवसाहतीतील पडीक जमिनी वापरात आणून त्याद्वारे शासनाला उत्पन्न मिळेल यासंदर्भात उपाययोजना कराव्यात. आरे वसाहतीचा कायापालट करण्याच्या दृष्टीने कार्यवाही करण्याचे निर्देश महसूल, पशुसंवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील यांनी दिले.            गोरेगाव येथील आरे दुग्धवसाहतीसंदर्भात आज मंत्रालयात आढावा बैठक घेण्यात आली. यावेळी मंत्री विखे-पाटील बोलत होते. बैठकीला विभागाचे प्रधान सचिव जगदीश गुप्ता, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com