सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
होटल और कंपनी से 25 लाख टैक्स वसूला
कर संग्रह के लिए विशेष अभियान, नागरिक सहयोग करें
वाडी :- वाडी नगर परिषद प्रशासन द्वारा लंबित संपत्ति कर की वसूली के उद्देश्य से मंगलवार से विशेष कर संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है. अतिदेय संपत्ति स्वामियों को कार्यवाही से बचाने के लिए जल्द से जल्द संपत्ति कर का भुगतान करें, वाडी नप के मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख ने कहा है। टीम ने मंगलवार को चेक और कैश के जरिए एमआईडीसी से 25 लाख की टैक्स वसूली की है.
वाडी नगर परिषद ने नागरिकों की सुविधा के लिए घर-घर पहुंचकर बकाया कर वसूली के लिए विशेष टीम गठित की है. नगर परिषद उपमुख्याधिकारी रत्नमाला फटिंग के नेतृत्व में कर संग्रह दल में कर निरीक्षक प्राची लांजेवार, पल्लवी हुमाने, अशोक बोकाडे, योगेश जागीरदार, रमेश कोकाटे, मनोहर वानखेड़े, कमलेश तिजारे, चेतन तुरंकर, भीमराव जसुतकर, गौरव गाणार, प्रतीक्षा पाटिल,सुषमा भालेकर शामिल थे၊उक्त संग्रह टीम संपत्ति कर की वसूली करेगी। मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख ने वाडी नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक से अपील की कि वे सीमाओं के भीतर बने मकानों एवं संपत्ति स्वामियों के पास जाकर उनके लंबित संपत्ति कर का भुगतान करें तथा नगर परिषद द्वारा की जा रही कार्यवाही से निजात दिलायें एसा व्यक्त किया है। वसूली कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को कई सवालों का सामना करना पड़ा.कर वसूली टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस अमलदार दिनेश तंदूळकर और महिला पुलिस अधिकारी इंदु कंडियाल मौजूद थीं.