नागपुर :- विचक्षण जैन विद्यापीठ और श्री अजीतनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज की प्रतिभाओं को मंच देने हेतु स्पर्धात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘छलांग 23’ का आयोजन रविवार, 17 दिसंबर को छतरपुर फार्म्स, भंडारा रोड में सुबह 8 बजे से किया गया है. यह संपूर्ण कार्यक्रम उपाध्याय प्रवर युवा मनीषी गुरुदेव मनीषसागर म.सा. के सानिध्य में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सांसद अजय संचेती होंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत विविध जैन संस्कारों पर आधारित गीत, वाद्य यंत्र वादन, मैजिक शो की ‘टैलेंट हंट स्पर्धा’, वैज्ञानिक प्रयोगों पर आधारित ‘साइंस एक्सपो स्पर्धा’, प्रतिभागियों की अपनी कल्पनाओं पर आधारित ‘आर्ट एंड क्राफ्ट स्पर्धा और सामान्य ज्ञान स्पर्धा, ऐसी 4 स्पर्धाएं कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए होंगी. इसके अलावा जैन पद्धति पर आधारित खाद्य व्यंजनों की स्पर्धा ‘जैन मास्टर शेफ’, जैन धर्म के ज्ञान पर आधारित ‘जैन पवेलियन’ प्रश्नोत्तरी परीक्षा होगी. उपरोक्त दो स्पर्धाओं में आयु की कोई सीमा नहीं है.
कार्यक्रमों के बीच ‘पैरेंटिंग सत्र’ में लाइफ कोच प्रफुल्ल पारख अच्छे माता-पिता कैसे बनें, इस पर मार्गदर्शन करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और अन्य विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं का सामाजिक सत्कार किया जाएगा. स्पर्धा के विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
श्री अजीत नाथ जैन मंदिर के अध्यक्ष पंकज भंसाली, श्रीपाल कोचर, हर्षित भंसाली, योगेश लुणावत, सुधीर सुराणा ने बताया कि विविध स्पर्धाओं के संयोजक देविन कोठारी, लीना सोनी, पूजा जैन, रेणु जैन, संजय हीरावत, संजय नाहटा, शानू भंसाली, जिगना सेठ, ममता बोथरा, खुशी चौरडिया, अनामिका मोदी, रूपम बरडिया, सचिन कोठारी, अमन जैन, प्रतीक राजा, लीना सोनी, स्वाति सोनी, लोकेश बरडिया सहित अन्य सफलतार्थ प्रयासरत हैं।