खापरी मे ताजमहदी जन्मोत्सव 14 जनवरी से

काटोल :- सभी धर्म का प्रतीक ताजमहादी दरबार खापरी( बारोकर) तहसील काटोल जिल्हा नागपूर मे 14 जनवरी से ताज मेहंदी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है .14 को शाम छे बजे कोंढाली से शम्मा ताज के नेतृत्व मे ताज मेहंदी बाबा संदल निकलकर महदि दरबार खापरी मे पोहोचेगा l रात आठ बजे अतिथियों के हातो ताज मेहंदी जन्मोत्सव का उद्घाटन होगा l रात 9 बजे कव्वाल आफरीन सुलताना, फैजान शैदा, सानिया ताज, वहीद हैरा, इमरान आलम, आली जान की कव्वाली का मुकाबला होगा । जानेवारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवंम क्रिडा स्पर्धा नजमूजमा सैय्यद ,समी सैय्यद दियान सैय्यद, फैजान सैय्यद, फिरोज खान इनके नेतृत्व में संपन्न होगी! शाम छे बजे काटोल से गुलाब सिंग चव्हाण के नेतृत्व मे ताज मेहंदी बाबा की भव्य शोभायात्रा निकल कर ताजमहदी दरबार खापरी मे पोहोचेगी । रात आठ बजे,अतिथियों के हातो ताज मेहंदी बाबा के स्मारक पर चादर चढाई जायेगी, अलकदीर सरताज महादि बाबा की पूजा अर्चना होगी । रात आठ बजे सुप्रसिद्ध कव्वाल शमा ताज ,सनम साहिबा इनकी कवाली बाबा की शान मे होगी ।

16 जनवरी को रात आठ बजे कव्वाल समी ताज, और कव्वाल सरताज साबरी इनकी कव्वाली का मुकाबला होगा ।

17 जानेवारी को सुबह दस बजे ताज मेहंदी जन्मोत्सव का समापन महाप्रसाद से होगा ।

चार दिवसीय ताज मेहंदी जन्मोत्सव समारोह ताजमहदी दरबार के सचिव डॉक्टर कमरूजमा सैय्यद इनके नेतृत्व व मार्गदर्शन मे होगा। ताजमहदी जन्मोत्सव के अवसर पर भजन, कीर्तन, राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कव्वाली, विभिन्न खेल प्रतियोगिता, और सरताज अलकदीर शहीद मेहंदी बाबा इनकी दर्शन का लाभ लेने की अपील आयोजक डॉक्टर कमरु जमा सैय्यद, गुलाब सिंग चव्हाण, रूप राम साहू, दिनेश सिंग प्रधान, पंचम तिवारी,रामदास झाडे, रियाज काजी, देवेश शुक्ला, वासुदेव भट्ट, फिरोज पठाण, नाजीम शेख, दीपक उके, डॉक्टर सोनू सिन्हा, बंटी शर्मा, जीवन वर्मा, रवी पावेजा, श्याम सिंग ठाकूर, बिल्लू ठाकूर, राजेश चितोडिया, अनंता चेन्ने, अजय ठाकूर, ओम कुमार इलाहाबाद, संजय ठाकूर, देवा बडोले, ग्रामसेवक शशिकांत भांगे, गंगाधर बोरीकर, भारत बालपांडे ने लाभ लेने की अपील की है !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

108th ISC Award and Prize Winners

Sun Jan 8 , 2023
Nagpur:- GOLD MEDALS Ashutsh Mukhrjee Memorial Award – Prof Ajay Kumar Sood Dr C V Raman Birth Centenary Award  – Prof S R Niranjana S N Bose Birth Centenary Award – Prof Subhash Chandra Parija S K Mitra Birth Centenary Award – Dr Ranjan Kumar Nandy H J Bhabha memorial Award – Dr Kaushala Prasad Mishra D S Kothari Memorial […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com