आने वाले धार्मिक महोत्सवों और महापुरुषों की जयंती पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवैधानिक बैठक आयोजित 

“जितना सम्मान हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का करते है उतना ही सम्मान हम अपने धार्मिक ध्वजों का करें उन्हें पांव के नीचे ना आने दें और महापुरुषों की जयंती एवं धार्मिक पावन उत्सवों पर फिल्मी अश्लील गाने न बजाएं”- अरविंदकुमार रतूड़ी केन्द्रीय पदाधिकारी महाराष्ट्र शांतता समिति नागपुर

नागपूर :- दिनांक १७/०२/२०२२ नागपुर सक्करधरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटिल की अगुवाई में आने वाले धार्मिक महोत्सवों तथा महापुरुषों की जयंती खासकर शिवाजी महाराज जयंती महाशिवरात्रि होली और ताजबाग उर्स शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मनाने हेतु पुलिस विभाग पुलिस शांतता समिति पुलिस महिला दक्षता समिति की बैठक सामाजिक संगठनों और आयोजकों संग आयोजित की गई आने वाले सभी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटिल ने अपने भाषण में उपस्थित लोगों से कहा कि जो भी व्यक्ति अथवा संगठन कानून व्यवस्था को खतरा होगा और नियमों का उल्लघंन करेगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी चाहें वो कितना भी रसूखदार क्यूं ना हो रैलियां निकालने वाले संगठन और धार्मिक अनुष्ठान मनाने वाले लोग नियमों और कानून व्यवस्था का सम्मान और पालन करें.

उसी प्रकार बैठक में उपस्थित महाराष्ट्र पुलिस शांतता समिति के केन्द्रीय पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार रतूड़ी ने उपस्थित सभी लोगों व पदाधिरियों से अपने संभाषण में कहा कि जब आप महापुरुषों की पावन जयंती मनाए और अपने आराध्य देवों का धार्मिक अनुष्ठान करें तो बड़ी शालीनता पवित्रता श्रृद्धा से यह पावन कार्य करें और अपने धार्मिक ध्वजों को यहां वहां कचरे में न फेंके और ना ही पांवों के नीचे आने दें जितना सम्मान आप हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का करते हैं उतना ही सम्मान हम अपने धार्मिक ध्वजों का और दूसरे के धर्मों का भी करें इन्हीं धार्मिक रंगों से हमारा विश्व विजेता तिरंगा सजा हुआ है और इसके अलावा ध्यान रखें कि किसी भी महापुरुषों की रैलियों में और धार्मिक अनुष्ठानों में फिल्मी अश्लील गाने ना बजाएं किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाए बल्कि धार्मिक भजन महापुरुषों का जीवन परिचय जीवन चरित्र बजाने के साथ साथ देशभक्ति गीत संगीत बजाएं और तेज़ आवाज़ में लोगों को तकलीफ़ देने से बचें अभी दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों की परिक्षाएं चालू होने वाली है और महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए एक आदर्श मार्गदर्शन की राह संचालित करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें इस बैठक में सक्करधरा पुलिस स्टेशन के ख़ुफ़िया विभाग के थाने के वरिष्ठ कनिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित थे.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com