नागपुर :- बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित गोटाडपांजरी वेलाहारी द्वारा चलाए जा रहे ताईक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र से समृद्धि गोमासे, यानिध्य वासनिक, अंशिका सावरकर, तन्मय निनावे इन चार प्रशिक्षणार्थियों ने सतारा में हुए ब्लैक बेल्ट प्रमाणपत्र परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। इन प्रवीण्यप्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को दक्षिण नागपुर के विधायक, ताईक्वांडो असोसिएशन अध्यक्ष मोहन मते के हस्ते ब्लैक बेल्ट वितरित किए गए।
बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा युवतियों को खेल में रुचि बढ़े, उनका शारीरिक, मानसिक विकास हो इस उद्देश से विभिन्न क्रीड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उसी का एक हिस्सा वंदे मातरम स्पोर्ट अकादमी गोटाडपांजरी- वेलाहारी द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण क्षेत्र में ताईक्वांडो क्रीड़ा प्रशिक्षण पिछले एक साल से दिया जा रहा हैं। एक वर्ष की अवधि में प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता हासिल की हैं। बेल्ट वितरण कार्यक्रम में नागपुर ताईक्वांडो असोशिएशन के सचिव नारायण वाघाडे, अकादमी के संचालक पूर्व सैनिक अतुल वासनिक, पूर्व सैनिक अमोल राउत, प्रशिक्षक राहुल पुंडलिक, रश्मि निनावे, स्नेहा वासनिक, बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।