नागपुर– बैंक ऑफ महाराष्ट्र नागपुर अंचल कार्यालय द्वारा ग्राहकों के लिए “महा ग्राहक परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15/11/2021 को दोपहर 4.30 बजे नागपुर अंचल कार्यालय मे आयोजित किया गया था । यह कार्यक्रम का मुख्य विषय ग्राहको से कनैक्ट होना । बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा भारतभर के लगभग 1999 शाखाओं द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे बैंक ऑफ महाराष्ट्र नागपुर अंचल की कुल 61 शाखाओं द्वारा भी यह कार्यक्रम अपने अपने शाखा स्तर पर किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमति. स्वेता खेड़कर ( पुलिस अधीक्षक राजमार्ग व सुरक्षा ) व श्री . डॉ. निलेश पालवे (सहायक पोलिस आयुक्त ) उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की रूप रेखा श्रीमति भव्या टी पी द्वारा रखी गई । अंचल प्रबंधक श्री. वैभव काले द्वारा कार्यक्रम का मुख्य विषय सभी ग्राहकों को बताया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमति. स्वेता खेड़कर ( पुलिस अधीक्षक राजमार्ग व सुरक्षा ) इन्होंने कैसे साइबर सुरक्षा ग्राहकों के दैनदिन जीवन मे जरूरी हैं, और ग्राहकों को कैसे पैसो का व्यवहार करने से पहले सभी बातों का ध्यान रखना हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी । व यह भी जानकारी दी की कैसे लोगों द्वारा अपने व्यक्तिगत जानकारी (जैसे आधार न , पैन न ) से भी फ़्रौड किया जा रहा हैं । श्रीमति. स्वेता खेड़कर ( पुलिस अधीक्षक राजमार्ग व सुरक्षा ) व श्री . डॉ. निलेश पालवे सहायक पोलिस आयुक्त ) द्वारा आजकल एलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा कैसे फ़्रौड (धोखे ) हो रहे हैं, उसकी जानकारी दी की और भविष्य मे किसी से भी अपनी ओटीपी साझा न करें। अंचल प्रमुख श्री .वैभव काले द्वारा सभी ग्राहकों के लिए उनके ग्राहक सेवा सुविधा से संबधित विषय पर चर्चा की गई व उनसे सुझाव भी लिए गए की कैसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ग्राहक सेवाओं को और भी अधिक बेहतर बनाया जा सके । इस कार्यक्रम मे अग्रिम विभाग द्वारा ग्राहकों को खुदरा ऋण से संबधित ऋण के स्वीकृति पत्र भी दिये गए ।इस कार्यक्रम मे बैंक ऑफ महाराष्ट्र नागपुर अंचल के सभी सदस्य उपस्थित थे । अत : मे सिताबर्डी शाखा के शाखा प्रबंधक श्री .ओमकार सिंग द्वारा कार्यक्रम के आए हुये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ।
सफल रही ‘महा ग्राहक परिचर्चा’ कार्यक्रम – भारतभर के लगभग 1999 शाखाओं द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com