प्रहार मिलिटरी स्कुल में महिला दिन के उपलक्ष पर आंतरशालेय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न

नागपुर – सी.पि. एंड बेरार एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित प्रहार मिलिटरी स्कुल में दिनांक ८ मार्च को आंतरराष्ट्रीय महिला दिन के उपलक्ष में आंतरशालेय पोस्टकार्ड मिनिएचर पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई.

      स्पर्धा सुबह ८ बजे सी.पि. एंड बेरार एज्युकेशन सोसायटी के हॉल में प्रारंभ हुई. स्पर्धा का विषय था नारी शक्ति – महिला कोविड योद्धा, महामारी के चलते जिन महिलाओंने समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया, उनका गौरव करना और उनके अद्वितीय कार्य को सराहने के लिए महिला दिन के उपलक्ष पर यह प्रतियोगिता आयोजीत की गयी थी.

      प्रस्तुत प्रतियोगिता में १६ स्कुल के छात्रों ने सहभाग लिया था. कुल मिलाकर १४४ छात्र प्रतियोगिता में सहभागी हुए. छात्रों ने बड़े ही सुंदर सुंदर पोस्टर बनाए. प्रतियोगिता में ७वी से १०वी तक के छात्र सम्मिलित हुए थे. ८ बजे से १० बजे तक प्रतियोगिता का समय था.

      प्रतियोगिता के परिणाम तुरंत ही ग्यारह बजे घोषित हुए. पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता पूजन से हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे  विलासिनी नायर. ये ‘नायरसन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज’ के डायरेक्टर है. उनको ‘वुमेन ऑफ़ द इयर-२००८’ का सम्मान ‘विदर्भ हिंदी महिला समिति’ की और से दिया गया है. प्रतियोगिता के परीक्षक की भूमिका  वैशाली कावरे इन्होने निभाई. जो की उत्तम चित्रकार हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और परीक्षक का स्वागत स्कुल की प्राचार्या  शुबहा मोहगांवकर इन्होने स्मृतिचिन्ह देकर किया.

      मुख्य अतिथि विलासिनी नायर ने छात्रों को अमूल्य मार्गदर्शन किया. मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने प्रतियोगिता में सहभाग लेने से उनकी गुणवत्ता में उचाई प्राप्त होगी यह कहा. उन्होंने प्रहार मिलिटरी स्कुल की प्रशंसा और सराहना की.

      प्रतियोगिता में सहभागी छात्रों के साथ उनके प्रभारी शिक्षक भी उपस्थित थे. छात्रों ने इक से बढ़कर इक पोस्टकार्ड तैयार किए. प्रस्तुत प्रतियोगिता में प[रथं क्रमांक पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय के सिद्धि कुंजारकर इन्हें प्राप्त हुआ. द्वितीय क्रमांक प्रहार मिलिटरी स्कुल के असीम गिरी इन्हें और तृतीय क्रमांक रमेश चांडक इंग्लिश स्कुल के तनुश्री धोरे इन्हें प्राप्त हुआ. तीन छात्रों को प्रोत्साहनपर पुरस्कार मिला. प्रथम- पवनी ढ़गत, सेवासदन सक्षम स्कुल. द्वितीय- सुष्मिता तिवारी, हडस हायस्कूल. तृतीय- आयुषी घागरे, स्कुल ऑफ़ स्कॉलर्स. इसप्रकार प्राप्त हुए. प्रस्तुत प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार मूक बधिर विद्यालय, सावनेर के नकुल काकडे इन्हें मिला.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

रनाळ्यात जागतिक महिला दिनाच्या पर्वावर हवेली बियर बार बंद करण्याच्या मागणीसाठी महिलांचा आत्मदहन करण्याचा प्रयत्न

Tue Mar 8 , 2022
 -संदीप कांबळे ,कामठी -पोलीस अधिकारी व पोलीस व उत्पादनशुल्क अधिकाऱ्यांच्या मध्यस्थीमुळे पुढील अनर्थ टळला कामठी ता प्र 8:- स्थानिक ,नवीन कामठी पोलीस ठाणे हद्दीतील कामठी -कळमना मार्गावरील रनाळा महावीर नगर परिसरातील हवेली बियर बार बंद करण्याच्या मागणीसाठी जागतिक महिला दिनाच्या पर्वावर महिलांनी आत्मदहनाचा प्रयत्न करताच पोलीस व उत्पादन शुल्क अधिकाऱ्यांच्या मध्यस्थीमुळे पुढील अनर्थ टळला . नवीन कामठी पोलिसांनी दिलेल्या माहितीनुसार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com