नागपूर :- स्टील अँड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ ने रविवार दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को विदर्भ के लोहे व हार्डवेअर व्यवसाय से जुडे सदस्यों के लिये एक बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन किया है। टुर्नामेन्ट हरीहर मंदीर के पास, भंडारा रोड पे, बॅटल ग्राउन्ड, में आयोजित किया जायेगा। इस टुर्नामेन्ट के मुख्य प्रायोजक SAIL NEX STRUCTURES (स्टील अॅथारिटी ऑफ इंडीया लिमिटेड) है। टुर्नामेन्ट का उद्घाटन रविवार दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को सुबह 8:00 बजे किया जावेगा।
टुर्नामेंन्ट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है जैसे 1. सेल टीम 2. भगवती स्ट्राइकर्स 3. स्टील वॉरियर्स 4. सावरीया सुपरकिंग्स 5. मेटल प्लेअर्स 6. फॉरच्युन टीएमटी 7. सुंदर स्ट्राइकर्स और 8. मेटाफेन्स । टीमें 12 लिग मॅच खेलेगी इसके बाद 2 सेमिफाईनल और फाईनल मॅच खेले जायेंगे।
चेम्बर के मानद सचिव दिनेश पी. अग्रवाल ने बताया की, फाईनल के बाद टुर्नामेन्ट का पुरस्कार वितरण चेम्बर के अध्यक्ष और सेल के शाखा प्रबंधक द्वारा किया जावेगा । चेम्बर के अध्यक्ष राजेश सारडा ने सभी सदस्यों से टुर्नामेन्ट में भाग लेने और खिलाडीयों का उत्साह बढाने का आव्हान किया है।
सभी कार्यकारणी सदस्यों ने और विषेश कर खेल समिती के संयोजक और सह-संयोजक आंनद रांदर, मुकुल अग्रवाल ने बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेन्ट की सफलता के लिये कड़ी मेहनत की है, स्टील अॅन्ड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है।