स्टील अँड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ का बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेन्ट 15 दिसम्बर को होगा

नागपूर :- स्टील अँड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ ने रविवार दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को विदर्भ के लोहे व हार्डवेअर व्यवसाय से जुडे सदस्यों के लिये एक बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन किया है। टुर्नामेन्ट हरीहर मंदीर के पास, भंडारा रोड पे, बॅटल ग्राउन्ड, में आयोजित किया जायेगा। इस टुर्नामेन्ट के मुख्य प्रायोजक SAIL NEX STRUCTURES (स्टील अॅथारिटी ऑफ इंडीया लिमिटेड) है। टुर्नामेन्ट का उ‌द्घाटन रविवार दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को सुबह 8:00 बजे किया जावेगा।

टुर्नामेंन्ट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है जैसे 1. सेल टीम 2. भगवती स्ट्राइकर्स 3. स्टील वॉरियर्स 4. सावरीया सुपरकिंग्स 5. मेटल प्लेअर्स 6. फॉरच्युन टीएमटी 7. सुंदर स्ट्राइकर्स और 8. मेटाफेन्स । टीमें 12 लिग मॅच खेलेगी इसके बाद 2 सेमिफाईनल और फाईनल मॅच खेले जायेंगे।

चेम्बर के मानद सचिव दिनेश पी. अग्रवाल ने बताया की, फाईनल के बाद टुर्नामेन्ट का पुरस्कार वितरण चेम्बर के अध्यक्ष और सेल के शाखा प्रबंधक द्वारा किया जावेगा । चेम्बर के अध्यक्ष राजेश सारडा ने सभी सदस्यों से टुर्नामेन्ट में भाग लेने और खिलाडीयों का उत्साह बढाने का आव्हान किया है।

सभी कार्यकारणी सदस्यों ने और विषेश कर खेल समिती के संयोजक और सह-संयोजक आंनद रांदर, मुकुल अग्रवाल ने बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेन्ट की सफलता के लिये कड़ी मेहनत की है, स्टील अॅन्ड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपालांच्या उपस्थितीत गीता जयंती महोत्सव साजरा

Thu Dec 12 , 2024
मुंबई :- राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन यांच्या प्रमुख उपस्थितीत मुंबईतील कांदिवली येथे बुधवारी सायंकाळी गीता जयंती महोत्सव साजरा झाला. ‘भगवद्गीता’ एक कालातीत मार्गदर्शक ग्रंथ असून आजही अत्यंत समर्पक आहे. भगवद्गीता आपल्याला जगणे शिकविते, असे प्रतिपादन राज्यपाल राधाकृष्णन यांनी केले. पोईसर जिमखाना आणि इस्कॉन जुहू यांच्यामार्फत या महोत्सवाचे आयोजन करण्यात आले होते. आमदार आशिष शेलार, आमदार मनीषा चौधरी, आमदार संजय उपाध्याय, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com